भूस्खलन के खतरे को कम करने में जीएसआइ की भूमिका महत्वपूर्ण : मंत्री
केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने शुक्रवार को जीएसआइ, धारित्री परिसर, साल्ट लेक सिटी, कोलकाता में राष्ट्रीय भूस्खलन पूर्वानुमान केंद्र का उद्घाटन किया.
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने राष्ट्रीय भूस्खलन पूर्वानुमान केंद्र का किया उद्घाटन
भू संकेत वेब पोर्टल और भूस्खलन मोबाइल ऐप की भी हुई लांचिंग
संवाददाता, कोलकाता
केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने शुक्रवार को जीएसआइ, धारित्री परिसर, साल्ट लेक सिटी, कोलकाता में राष्ट्रीय भूस्खलन पूर्वानुमान केंद्र का उद्घाटन किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने भूसंकेत वेब पोर्टल और भूस्खलन मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया. कार्यक्रम में विभिन्न आपदा प्रबंधन एजेंसियों और हितधारक संगठनों के गणमान्य व्यक्तियों के अलावा जीएसआइ के महानिदेशक जनार्दन प्रसाद व संगठन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. एनएलएफसी भारत में भूस्खलन के खतरे को कम करने के उद्देश्य से एक अग्रणी पहल है. इसके उद्घाटन से कलिम्पोंग, दार्जिलिंग और नीलगीरि जिलों के निवासियों को शनिवार से उनके साथ साझा की जाने वाली लाइव पूर्वानुमान रिपोर्ट से लाभ होगा. यह नियत समय में सभी भूस्खलन-प्रवण राज्यों के लिए प्रारंभिक चेतावनी बुलेटिन जारी करेगा, 2030 तक देश भर में क्षेत्रीय भूस्खलन प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली का संचालन करेगा.
वहीं, भूसंकेत वेब पोर्टल का शुभारंभ आपदा जोखिम न्यूनीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है. यह वेब पोर्टल भूस्खलन के खतरों पर प्रासंगिक डेटा और जानकारी के प्रसार की सुविधा प्रदान करेगा, देश में लघु और मध्यम-श्रेणी के भूस्खलन पूर्वानुमान की शुरुआत करेगा. भूसंकेत वेब पोर्टल के साथ एकीकृत, उपयोगकर्ता के अनुकूल भूस्खलन मोबाइल ऐप दैनिक भूस्खलन पूर्वानुमानों के त्वरित प्रसार को सक्षम करेगा और हितधारकों को भूस्खलन की घटनाओं पर स्थानिक और लौकिक जानकारी साझा करने और अपडेट करने की अनुमति देगा. ऐप भूसंकेत वेब पोर्टल पर उपलब्ध है और जल्द ही गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध होगा. अपने संबोधन में, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने आपदा प्रबंधन, विशेष रूप से भूस्खलन के खतरे को कम करने में जीएसआइ की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया.
इससे पहले दिन में, मंत्री ने भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण परिसर का दौरा किया. यह दौरा केंद्रीय मुख्यालय (सीएचक्यू) परिसर से शुरू हुआ, जहां जीएसआइ के महानिदेशक जनार्दन प्रसाद ने मंत्री का स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री ने जीएसआइ की चल रही गतिविधियों और उपलब्धियों का आकलन करने के लिए एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है