हावड़ा अस्पताल में छत टूट कर गिरी, मचा हड़कंप
घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने उक्त घटना की जांच का निर्देश दिया है.
हावड़ा. बुधवार शाम को हावड़ा अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के पास स्थित छत टूट कर गिरने से अस्पताल में हड़ंकप मच गया. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के वक्त मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के वक्त उस स्थान पर कोई नहीं था, यदि उस वक्त वहां कोई होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने उक्त घटना की जांच का निर्देश दिया है. बताते हैं कि इमरजेंसी विभाग के पास जहां घटना हुई, वहां पर रोगी एंबुलेंस से पहुंचते हैं. ऐसे में कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है. वर्तमान में अस्पताल का रिपेयरिंग का काम चल रहा है. यह काम पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है