केशपुर में चुनाव के बाद भी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों का रूट मार्च जारी
मालूम हो कि 25 मई को इलाके में लोकसभा के लिए मतदान हुआ था.
खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशपुर के आनंदपुर के बड़ाबराज और बांसुलीपाड़ा सहित कई इलाकों में चुनाव समाप्त हो जाने के बाद भी पुलिस के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को संयुक्त रुट मार्च करते देखा गया. मालूम हो कि 25 मई को इलाके में लोकसभा के लिए मतदान हुआ था. आनंदपुर थाना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इलाके में शांति कायम रखने और लोगों को उनके रहने का एहसास दिलाने के लिये रुट मार्च किया जा रहा है, ताकि इलाके में शांति कायम रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है