बरामद गांजा की कीमत आठ लाख रुपये
संवाददाता, कोलकाता
चार ट्राली बैगों में गांजा छुपाकर, सियालदह-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में सवार होने पहुंचे दो लोगों को आरपीएफ ने रंगेहाथ सियालदह स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई सियालदह रेलवे सुरक्षा बल के सीपीडीएस टीम और रेलवे राजकीय पुलिस ने संयुक्त रूप से की. गिरफ्तार आरोपियों के नाम नूर इस्लाम चौधरी और मोहम्मद आमिर हैं. उनके पास से कुल 16 पैकेट गांजा बरामद किया गया. बरामद गांजे की कीमत आठ लाख बतायी गयी है. आरपीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गांजे को चार ट्राली बैग में छुपाकर रखा गया था. बताया गया है कि आरोपी गांजे को राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली भेजने की फिराक में थे.
प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आरोपियों के साथ एक व्यक्ति और था, जिसका नाम आमिर शेख है. आरपीएफ आमिर शेख को भी तलाश रही है. यह भी पता चला है कि इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड रेहान खान उर्फ सादेक है, जो दिल्ली में रहता है. डीआरएम दीपक निगम और आरपीएफ सियालदह मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई हुई. आरपीएफ सियालदह मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल नशीले पदार्थों की तस्करी को खत्म करने और सियालदह डिवीजन में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है