आसनसोल. आसनसोल रेलवे डिवीजन के अंतर्गत आने वाली जसीडीह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर बाबाधाम जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे अनिल पासवान नामक एक व्यक्ति के हाथों से एक बैग छीनकर भाग रहे चोर को प्लेटफार्म पर गश्त लगा रही आरपीएफ की टीम ने पकड़ लिया. टीम में शामिल असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, हेड कॉन्सटेबल एके पाठक, सीटी सुनील कुमार ने चोर को धर दबोचा और उसे जीआरपी जसीडीह को सौंप दिया. जीआरपी ने अनिल पासवान की शिकायत पर चोर को गिरफ्तार का उनका चोरी हुआ बैग लौटाया. अनिल पासवान के बैग में दो मोबाइल पोन थे और वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाबाधाम अपने बेटे का मुंडन करवाने जा रहे थे. जसीडीह स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर बाबाधाम जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी उक्त चोर अचानक से उनका बैग लेकर भाग गया. जिसके बाद वह चोर -चोर कहकर चिल्लाने लगे. चोर की पहचान झारखंड के देवघर के रहने वाले भगीरथ राय (28) के तौर पर हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है