Bandel Station : रेलवे ट्रेक पर लेटे आरपीएफ के ऊपर से गुजर गई ट्रेन और..

Bandel Station : शुक्रवार को हावड़ा डिवीजन के आरपीएफ अधिकारियों ने जांच शुरू की है. ईस्टर्न रेलवे आरपीएफ आईजी परमशिव ने कहा कि इस बात की जांच शुरू कर दी गई है कि ट्रेन खतरनाक तरीके से फ्लोर में क्यों घुसी. यह देखना भी जरुरी है कि आदेश किसने दिया.

By Shinki Singh | July 20, 2024 6:13 PM

Bandel Station : पश्चिम बंगाल में एक अजीबो-गरीब घटना घटी है. हाल ही में बंडेल में एक ट्रेन की चेकिंग के लिये सिपाही मिथिलेश कुमार रेलवे ट्रेक के नीचे घुस गये. इसके बाद अचानक ट्रेन (Train) चलने लगी. सिपाही ट्रेन के नीचे सो गया. भाग्यशाली होने के कारण वह बच गए, इस दृश्य को उनके सहयोगी और एक अन्य कांस्टेबल ने वीडियो में कैद कर लिया. इसके बाद इस खतरनाक चेकिंग का वीडियो आरपीएफ ग्रुप में प्रसारित किया गया. जैसे ही वह तस्वीर वायरल हुई, रेलवे बोर्ड ने कार्रवाई करने का आदेश दिया.

हावड़ा डिवीजन के आरपीएफ अधिकारियों ने शुरू की जांच

शुक्रवार को हावड़ा डिवीजन के आरपीएफ अधिकारियों ने जांच शुरू की है. ईस्टर्न रेलवे आरपीएफ आईजी परमशिव ने कहा कि इस बात की जांच शुरू कर दी गई है कि ट्रेन खतरनाक तरीके से फ्लोर में क्यों घुसी. यह देखना भी जरुरी है कि आदेश किसने दिया. मैकेनिकल, ऑपरेशन, इंजीनियरिंग सिस्टम की जांच का जिम्मा आरपीएफ का नहीं है, लेकिन इसकी इंट्री क्यों की गयी, यह देखने वाली बात है. इसमें शामिल सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Mamata Banerjee : आखिर क्यों ममता बनर्जी ने राज्यपाल के खिलाफ दायर की अपील

तारकेश्वर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन

हुगली. सावन के महीने में तारकेश्वर जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. इसी को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने श्रावणी मेले के दौरान 22 जुलाई से 19 अगस्त के बीच प्रत्येक सोमवार को हावड़ा और तारकेश्वर के बीच एक ईएमयू स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन तारकेश्वर से सुबह 11.35 बजे रवाना होकर दोपहर 1.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी और हावड़ा से दोपहर 1.20 बजे रवाना होकर दोपहर 2.50 बजे तारकेश्वर पहुंचेगी.

Monsoon Hair Care: बारिश के मौसम में बालों में होने वाली खुजली से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

Next Article

Exit mobile version