नाबालिग को आरपीएफ ने बांकुड़ा चाइल्डलाइन को सौंपा
आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा ने घर से बिना बताये आई नाबालिग को बांकुड़ा चाइल्ड लाइन को सौंपा.
बांकुड़ा.
आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा ने घर से बिना बताये आई नाबालिग को बांकुड़ा चाइल्ड लाइन को सौंपा. पूरी कार्रवाई आरपीएफपोस्ट बांकुड़ा के प्रभारी तपन कुमार राय की देखरेख में हुई. आरपीएफ के अनुसार मंगलवार की शाम एएसआइ वीपी सिंह के साथ हेड कांस्टेबल आर कुमार, कांस्टेबल एम कुमार, लेडी कांस्टेबल डी कुमारी और लेडी कांस्टेबल जी विश्वास ने बांकुड़ा स्टेशन की नियमित जांच के दौरान देखा कि एक नाबालिग लड़की स्टेशन के दो नंबर प्लैटफॉर्म पर लक्ष्यहीन तरीके से घूम रही थी. संदेह होने पर उससे विनम्र तरीके से बातचीत की गयी. जिसमें उसने अपना नाम और पता बताया. वह पुरुलिया जिले की रहने वाली है. उसने बताया कि परिवार के सदस्यों को कोई जानकारी दिये बिना वह चली आई है. जिसे देखते हुए आरपीएफ की तरफ से ऑपरेशन ‘नन्हे-फरिश्ते’ के मद्देनजर और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और सुरक्षा) के दिशानिर्देश के अनुसार मौके की औपचारिकताओं को देखने के बाद उसे मौके पर ही बचाया गया और उसे आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा लाया गया. उसे सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं प्रदान की गयीं. आगे की कार्रवाई के लिए उसके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ चाइल्ड लाइन बांकुड़ा को भी सूचित किया गया, चाइल्डलाइन बांकुरा के सदस्य आरपीएफ पोस्ट बांकुरा में उपस्थित हुए और सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन करने के बाद लड़की को उचित पावती के साथ दिशानिर्देश के अनुसार आरपीएफ/बांकुरा द्वारा सुरक्षित रूप से उन्हें सौंप दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है