बर्दवान रेलवे स्टेशन में आरपीएफ जवान की किन्नरों ने कर दी पिटाई, 5 घायल
आरपीएफ सूत्रों का कहना है की उक्त किन्नरों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. शिकायत मिलने पर ही हमलोग कार्यवाही करते है. इस घटना को लेकर आज किन्नरों ने बर्दवान रेलवे स्टेशन परिसर में जमकर हंगामा खड़ा किया.
बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान रेलवे स्टेशन परिसर में मंगलवार को सरे आम संगठित होकर किन्नरों ने आरपीएफ जवानों (RPF) की पिटाई कर दी. आरपीएफ जवान पीयूष सिंह और आशीष कुमार नायक घायल हो गये. वहीं किन्नरों द्वारा पिटाई में आरपीएफ की एक महिला सब-इंस्पेक्टर और एक महिला कांस्टेबल समेत एक सब-इंस्पेक्टर और दो पुरुष कांस्टेबल घायल हुए है. गौरतलब है कि किन्नरों ने बर्दवान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ पोस्ट का घेराव कर विक्षोभ जताया.
किन्नरों का आरोप आरपीएफ के जवान करते है परेशान
इन किन्नरों का आरोप है की हम लोग भी भारत के नागरिक है. हमलोग तृतीय जेंडर है. बर्दवान आरपीएफ के लोग सब समय हम लोगों को परेशान करते है. हम लोगों पर मामला दायर किया जाता है. हम लोग अपने काम से भी टिकट काट कर ट्रेन में सफर करते है तब भी आरपीएफ के जवान हम लोगों पर झूठा मामला दायर कर फाइन वसूलते है. आज हम लोग इस परेशानी से तंग आकर संगठित होकर आज बर्दवान आरपीएफ पोस्ट कार्यालय का घेराव कर विक्षोभ जताया. मौके पर कई दर्जन किन्नर मौजूद थे. हालांकि इस मामले को लेकर आरपीएफ की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है.
आरपीएफ सूत्रों का कहना है की उक्त किन्नरों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. शिकायत मिलने पर ही हमलोग कार्यवाही करते है. इस घटना को लेकर आज किन्नरों ने बर्दवान रेलवे स्टेशन परिसर में जमकर हंगामा खड़ा किया. किन्नरों ने आरोप लगाया बर्दवान आरपीएफ शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करती है. कल मतदान के बाद हावड़ा से लौटते समय ट्रेन में कई किन्नरों को आरपीएफ ने परेशान किया. इसी के चलते आज बर्दवान रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कार्यालय का घेराव कर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस घटना के बाद उत्तेजना और तनाव की स्थिति कायम हो गई.