बाल-बाल बचा आरपीएफ कर्मी

खड़ी ट्रेन के नीचे घुस कर जांच के दौरान ट्रेन के अचानक चलने लगी और आरपीएफ कर्मी ने पटरियों के बीच सीधे लेट कर किसी तरह अपनी जान बचायी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 1:19 AM

हुगली. खड़ी ट्रेन के नीचे घुस कर जांच के दौरान ट्रेन के अचानक चलने लगी और आरपीएफ कर्मी ने पटरियों के बीच सीधे लेट कर किसी तरह अपनी जान बचायी. जानकारी के अनुसार, बैंडल में आरपीएफ के कांस्टेबल मिथिलेश कुमार गुरुवार को रेलवे यार्ड में एक दूरगामी ट्रेन के नीचे ट्रैक या अन्य कुछ की तलाशी कर रहे थे, तभी अचानक ट्रेन चल पड़ी. इसके बाद उन्होंने दोनों पटरियों के बीच लेट कर अपनी जान बचायी. फिर उनका प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि उनका घर बर्दवान में है और वह फिलहाल छुट्टी पर हैं.

एक रेलवे कर्मचारी के अनुसार, मिथिलेश की पत्नी ने रेलवे के पास शिकायत की है कि क्यों इस तरह का जोखिम भरा काम सुरक्षा कर्मियों को दिया जा रहा है. एक अन्य कर्मी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि सुरक्षा कर्मियों पर मानसिक दबाव डालकर काम करवाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version