आरपीएफ ने महिला यात्री को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी
आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा ने एक महिला यात्री को चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी. आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के अनुसार मंगलवार की शाम एक महिला यात्री पीएफ नंबर 02 और 03 के फर्श पर मिर्गी के दौरे के कारण अचानक गिर गयी.
बांकुड़ा.
आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा ने एक महिला यात्री को चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी. आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के अनुसार मंगलवार की शाम एक महिला यात्री पीएफ नंबर 02 और 03 के फर्श पर मिर्गी के दौरे के कारण अचानक गिर गयी. ऑन ड्यूटी शिफ्ट अधिकारी एएसआइ मनीष कुमार, हेड कांस्टेबल एच हांसदा, हेड कांस्टेबल ए मंडल और मेरी सहेली टीम की कांस्टेबल के दास और डी कुमारी तुरंत वहां पहुंचीं. जहां उन्हें उसका नाम और पते की जानकारी मिली. उसके रिश्तेदार मौके पर मौजूद थे. रेल कर्मियों से तुरंत मदद मांगी गयी. इसके बाद एक वाहन की व्यवस्था की गयी और उसे उसके परिवार की मांग के अनुसार बेहतर इलाज के लिए बीएसएमसी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जिसके लिए उन्होंने आरपीएफ बांकुड़ा की सराहना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है