15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांकुड़ा : आरपीएफ ने यात्री का ट्रेन में छूटा बैग लौटाया

आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा ने यात्री का ट्रेन में छूटा हुआ बैग लौटाया.

बांकुड़ा. आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा ने यात्री का ट्रेन में छूटा हुआ बैग लौटाया. गुरुवार की सुबह ट्रेन संख्या 12828 में एससीएनएल/आद्रा से सीट नंबर 68 पर एक बैग छूटने के बारे में सूचना मिली थी. लगभग 07:15 बजे उक्त ट्रेन के बांकुड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आगमन पर आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के इंस्पेक्टर तपन कुमार रॉय की देखरेख में आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के कर्मचारियों के साथ एएसआइ बापी लोहार तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां कई प्रयासों के बाद उपरोक्त बैग वैसा ही पाया गया. उपलब्ध यात्रियों से पूछने पर किसी ने भी बैग के मालिकाने का दावा नहीं किया. इसके बाद, इसे घटनास्थल से बरामद कर लिया गया और साथ ही मालिक को मोबाइल फोन पर मामले की सूचना दी गयी और सलाह दी गई कि वह अपने बरामद बैग को लेने के लिए उचित दस्तावेजों के साथ आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा पहुंचे. उपरोक्त बरामद बैग का मालिक उचित दस्तावेजों के साथ आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा में उपस्थित हुआ, जहां सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन करने के बाद बरामद बैग को ‘ऑपरेशन अमानत’ के तहत उचित पहचान और सत्यापन के साथ उसे सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें