13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल फोन खोने की जीडी थाने में करने के बाद अकाउंट से निकल गये 1.60 लाख

मोबाइल फोन में निजी जानकारियों के साथ बैंक अकाउंट से इसका नंबर जुड़ा रहता है. मोबाइल फोन के खोने से आपकी सारी जमा पूंजी गायब हो सकती है.

आसनसोल.वर्तमान दौर में मोबाइल फोन लगभग हर किसी का सबसे करीबी है. इन दिनों इसके बिना गुजारा किसी सजा से कम नहीं है. ऐसे में इस मोबाइल को संभाल कर रखना सबसे जरुरी है. मोबाइल फोन में निजी जानकारियों के साथ बैंक अकाउंट से इसका नंबर जुड़ा रहता है. मोबाइल फोन के खोने से आपकी सारी जमा पूंजी गायब हो सकती है. आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के एविलिन लॉज तृतीय एवेन्यू इलाके के निवासी इंद्रनील राय का मोबाइल फोन गत 24 मई की सुबह साढ़े सात बजे आसनसोल बाजार में गुम हो गया. उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत आसनसोल साउथ थाने में की. उनकी शिकायत के आधार पर थाने में जनरल डायरी एंट्री (जीडीइ) संख्या 1404 दर्ज हुई. तीन दिनों बाद 27 मई को उन्होंने अपने आइसीआइसीआइ बैंक अकाउंट की जांच की तो देखा कि उनके खाते में सिर्फ 91.39 रुपये हैं. 24 से 26 मई के बीच साइबर अपराधियों ने उनके खाते से सात ट्रांजेक्शन में 1,60,817 रुपये निकाल लिये थे. उनके पास मोबाइल फोन नहीं होने के कारण पैसे निकासी का कोई मैसेज नहीं आया. इस घटना की शिकायत उन्होंने साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर कांड संख्या 45/24 में आइपीसी की धारा 379/419/420/406/120बी के तहत मामला दर्ज हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गौरतलब है कि प्राय: हर व्यक्ति की अधिकतम जानकारी उसके मोबाइल फोन में होती है. कई लोग तो अपने बैंक से जुड़ी सारी जानकारी भी अपने मोबाइल फोन में सेव करके रखते हैं. यह मोबाइल फोन यदि खो जाये और साइबर अपराधियों के पास पहुंच जाए तो फिर उनकी चांदी हो जाती है. बिना किसी मेहनत के ही वे आसानी से आपका अकाउंट खाली कर सकते हैं. अगर बैंक की जानकारी फोन में नहीं भी है तो भी वे फोन नंबर के आधार पर काफी कुछ जानकारी हासिल कर सकते हैं. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में एक दर्जन से अधिक ऐसे मामले दर्ज हुए हैं जिसमें मोबाइल फोन गुम होने के बाद उनके खाते से पूरी रकम निकल गयी.

मोबाइल फोन गुम होने के बाद कैसे बचायें अपने बैंक खाते में रखे पैसे को

एसबीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यदि आपका मोबाइल खो जाता है तो सबसे पहले अपने बैंक में पहुंचे और अपना खाता फ्रीज करायें. इसके लिए कोई परेशानी नहीं होगी. एक आवेदन करना होगा, अधिकारी तुरंत आपका खाता फ्रीज कर देंगे. जिससे उस खाते से कोई रकम नहीं निकलेगी. यदि आप किसी दूसरे शहर में हैं और वहां आपका मोबाइल फोन गुम हो जाता है तो उस शहर में स्थित अपने बैंक के किसी भी शाखा में जाकर आप अपना खाता फ्रीज करवा सकते हैं, इसके लिए प्रक्रिया वही रहेगी. बैंक बंद होने के बाद या किसी छुट्टी के दिन यदि आपका फोन गुम होता है और आप किसी भी शाखा में नहीं जा सकते हैं तो ऐसे में एसबीआइ के कस्टमर केयर नम्बर 1800 या 1234 में कॉल करके भी अपना अकाउंट फ्रीज करवा सकते हैं. सभी बैंकों में एक ही नियम है, कस्टमर केयर का नंबर सबका अलग-अलग है. बैंक में शिकायत करने के लिए थाने का जीडीई नंबर जरूरी नहीं होता है. फोन में यदि बैंक से जुड़ा मामला है तो सबसे पहले बैंक की प्रक्रिया पूरी करें, उसके बाद थाने में शिकायत करें. आसनसोल निवासी इंद्रनील राय थाना में जीडीइ करके बैठ गये. बैंक को कोई सूचना नहीं दी, ऐसे में अपराधियों ने दो दिनों में सात ट्रांजेक्शन में उनका पूरा अकाऊंट खाली कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें