लघु सिंचाई संसाधनों के विकास कार्यों पर खर्च हुए 512 करोड़
मंत्री मानस रंजन भुईयां ने शुक्रवार को महानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य के किसानों को खेती के लिए पर्याप्त पानी मुहैया कराने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार हर प्रकार का प्रयास कर रही है.
कोलकाता. राज्य के जल संसाधन अनुसंधान व विकास विभाग (डब्ल्यूआरआइ एंड डीडी) के मंत्री मानस रंजन भुईयां ने शुक्रवार को महानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य के किसानों को खेती के लिए पर्याप्त पानी मुहैया कराने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार हर प्रकार का प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर उनके विभाग द्वारा लघु सिंचाई संसाधनों का विकास किया जा रहा है. श्री भुईयां ने बताया कि वर्ष 2023-24 के वित्त वर्ष में विभाग द्वारा लघु सिंचाई से संबंधित 2288 योजनाओं को क्रियान्वित किया गया है और लगभग 55,856 हेक्टेयर जमीन पर पानी पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है. इससे राज्य के करीब 81 हजार किसान लाभान्वित हुए हैं. उन्होंने बताया कि इन योजनाओं पर कुल 512 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. वहीं, मंत्री ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के प्रस्तावों के संबंध में बताया कि वर्ष 2024-25 में 43 हजार हेक्टेयर जमीन पर पानी पहुंचाने के लिए लघु सिंचाई योजनाओं के कार्यान्वयन का लक्ष्य रखा गया है, जिस पर लगभग 1017 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है