चुनाव बाद हिंसा के खिलाफ आज महानगर में जुलूस निकालेगा आरएसएस

सोमवार को वेलिंगटन स्क्वायर से धर्मतला के रानी रासमणि रोड तक संघ परिवार का बंग विवेक नामक संगठन जुलूस निकालेगा. जानकारी के मुताबिक जुलूस दोपहर दो बजे शुरू होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 2:06 AM

कोलकाता. लोकसभा चुनाव बाद हिंसा के खिलाफ अब आरएसएस के विभिन्न संगठन एकजुट होकर महानगर में जुलूस व सभा करने की तैयारी में जुटे हैं. सोमवार को वेलिंगटन स्क्वायर से धर्मतला के रानी रासमणि रोड तक संघ परिवार का बंग विवेक नामक संगठन जुलूस निकालेगा. जानकारी के मुताबिक जुलूस दोपहर दो बजे शुरू होगा. लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद राज्य के विभिन्न हिस्से से हिंसा की खबरें आयीं. हमले के डर से भाजपा कार्यकर्ता घर छोड़ कर भाग गये. कोलकाता के माहेश्वरी भवन में हिंसा के शिकार लोगों को ठहराया गया था. भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग टीम भी राज्य का दौरा कर चुकी है. मामला हाइकोर्ट तक पहुंचा है. अब नये सिरे से संघ परिवार इस घटना को लेकर मैदान में उतरा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संघ के सभी संगठन को जुलूस में आने को कहा गया है. विश्व हिंदू परिषद भी जुलूस में शामिल होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version