जमीन घेरने को लेकर गैंजेज जूट मिल परिसर में बवाल
जमीन पर बरसों से चल रहे सब्जी बाजार को कारखाने द्वारा घेरने का प्रयास व्यापारियों के कड़े विरोध के चलते असफल हो गया
प्रतिनिधि, हुगली
बांसबेड़िया के गैंजेज जूट मिल से सटे कारखाने की जमीन पर बरसों से चल रहे सब्जी बाजार को कारखाने द्वारा घेरने का प्रयास व्यापारियों के कड़े विरोध के चलते असफल हो गया. व्यापारियों ने मिल प्रबंधन द्वारा बाजार को घेरने के लिए लगाये जा रहे लोहे के सरिया को उखाड़ कर फेंक दिया.
जूट मिल प्रबंधन ने सब्जी मंडी में माप कराने के लिए अपने लोगों को भेजा था. जैसे ही माप जोख कर लोहे के बीम से घेराबंदी शुरू की गयी, लोगों ने इसका विरोध किया. इसे लेकर हंगामा शुरू हो गया. खबर पाकर बांसबेड़िया मिल चौकी के प्रभारी सुजीत राय मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. इधर, मिल के चीफ पर्सनल मैनेजर एके श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ दिन पहले चुंचुड़ा के एसडीओ स्मिता सान्याल शुक्ला ने सब्जी बाजार का दौरा किया था और वहां कूड़ा कचरा देखकर मिल के पर्सनल मैनेजर रमेन राय चौधरी को इसे हटाने का निर्देश दिया था.
कूड़ा हटाने के बाद मंगलवार को सरिया से बाउंड्री की जा रही थी. व्यवसायी समिति के सचिव गौरी शंकर साव ने बताया कि मिल प्रबंधन ने बिना कोई नोटिस दिये ही मंडी को घेरना शुरू कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है