WB News : तृणमूल की ओर से शेयर किये गये कार्टून को लेकर मचा बवाल

WB News : अमित मालवीय ने भी तृणमूल पर निशाना साधा. उन्होंने एक्स पर लिखा कि यह जान-माल को नुकसान पहुंचाने और प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री व बंगाल के भाजपा नेताओं को जान से मारने की सीधी धमकी है. क्या चुनाव आयोग इस पर ध्यान देगा और देर होने से पहले इस भयावह साजिश की जांच करेगा?

By Shinki Singh | March 30, 2024 6:14 PM
an image

WB News : तृणमूल कांग्रेस की ओर से शेयर किये गये एक कार्टून को लेकर राज्य की राजनीतिक में हलचल तेज हो गयी है. भारतीय जनता पार्टी ने इसे लेकर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल की आलोचना की है. इस कार्टून में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को एक सीढ़ी को लात मारते हुए दिखाया गया है, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के दूसरे वरिष्ठ नेता खड़े हैं. कार्टून में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और कलकत्ता हाइकोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गांगुली भी दिख रहे हैं.

शमिक भट्टाचार्य ने तृणमूल पर साधा निशाना

भाजपा के राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य ने इसे लेकर तृणमूल पर निशाना साधा है. उन्होंने इस पोस्ट को दुर्भाग्यपूर्ण और नुकसान पहुंचाने वाला बताया. उन्होंने कहा कि यह कार्टून बंगाल का नाम खराब कर रहा है. उन्होंने कहा : मुझे नहीं लगता कि आजाद भारत में ऐसे बदनाम और अपमानित करने वाला कार्टून कभी बना होगा. क्या यह पॉलिटिकल पार्टी है? इससे तो पश्चिम बंगाल का नाम खराब हो रहा है.भाजपा नेता ने एक्स पर कहा कि यह देखना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. तृणमूल ने राजनीति को इस स्तर तक गिरा दिया है. उन्होंने कहा कि लोगों का राजनीति के प्रति सम्मान पहले ही खत्म हो चुका है.

पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी को लेकर दिये गये बयान पर दिलीप घोष ने जताया खेद

अमित मालवीय ने भी तृणमूल पर साधा निशाना

अगर इस तरह के अपमानजनक हमले जारी रहे, तो तृणमूल लोगों का सम्मान लगातार खोती जायेगी. इसके अलावा, भाजपा आइटी सेल के प्रभारी और पार्टी के बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने भी तृणमूल पर निशाना साधा. उन्होंने एक्स पर लिखा कि यह जान-माल को नुकसान पहुंचाने और प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री व बंगाल के भाजपा नेताओं को जान से मारने की सीधी धमकी है. क्या चुनाव आयोग इस पर ध्यान देगा और देर होने से पहले इस भयावह साजिश की जांच करेगा?

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी कृष्णानगर से शुरु करेंगी लोकसभा चुनाव प्रचार,अगले सप्ताह रहेंगी उत्तर बंगाल के दौरे पर

Exit mobile version