जांच को लेकर फैलायी जा रहीं अफवाहों पर न दें ध्यान
सीपी ने की प्रदर्शनकारी चिकित्सकों से अपील
सीपी ने की प्रदर्शनकारी चिकित्सकों से अपील सीपी ने मामले की जांच कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ की लंबी बैठक कहा, जांच से जुड़े अपने सवाल कोलकाता पुलिस के इमेल आइडी cp@kolkatapolice.gov.in या फिर addlcp1@kolkatapolice.gov.in पर भेजें आंदोलनकारी चिकित्सकों की मांग पर अस्पताल की सुरक्षा में तैनात असिस्टेंट कमिश्नर को ड्यूटी से हटाया कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला चिकित्सक की हत्या के बाद मामले की जांच कर रही कोलकाता पुलिस की स्पेशल इंवेस्टीगेटिंग टीम (एसआइटी) में शामिल अधिकारियों से मिलकर जांच की गति के बारे में जानकारी लेने कोलकाता पुलिस के सीपी विनीत गोयल रविवार दोपहर को अस्पताल पहुंचे. वहां जांच के लिए उपलब्ध कराये गये अस्पताल की तरफ से विशेष कमरे में जाकर सीपी ने जांच अधिकारियों से मुलाकात की. वहां लंबी बैठक करने के बाद अस्पताल से बाहर निकलते समय सीपी ने कहा : पूरे मामले की जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ रही है. इस मामले की जांच को लेकर अफवाहें उड़ायी जा रही हैं. कहा जा रहा है कि इस मामले में एक से अधिक लोग शामिल हैं. पुलिस इस मामले की जांच में काफी कुछ छिपा रही है. इस मामले की जांच में अस्पताल के बड़े अधिकारियों से पूछताछ नहीं की जा रही है. उन्हें जांच के दायरे में नहीं लाया जा रहा है. पुलिस की जांच पारदर्शी तरीके से आगे नहीं बढ़ रही है. काफी कुछ छिपाकर कुछ लोगों को बचाया जा रहा है. इस तरह के आरोपों को सीपी ने खारिज कर दिया. उन्होंने कहा : आंदोलन कर रहे चिकित्सकों से आवेदन है कि वे ऐसे अफवाहों पर ध्यान न दें. कुछ भी कहना है या फिर जानना है, तो सीधे जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों से संपर्क करें. इसके अलावा, अपने सवाल कोलकाता पुलिस के इमेल आइडी cp@kolkatapolice.gov.in या फिर addlcp1@kolkatapolice.gov.in पर भेजकर हमसे सीधे संपर्क करें. किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें. जल्द हम टोल फ्री नंबर भी जारी करेंगे, जिसमें चिकित्सक अपनी शिकायतें हमें सीधे इस नंबर पर बता सकेंगे. इसपर तुरंत कार्रवाई होगी. हमने इस मांग को मान लिया है. इधर, लालबाजार सूत्रों का कहना है कि वहां ड्यूटी पर तैनात एसीपी चंदन गुहा को अस्पताल में सुरक्षा की ड्यूटी से हटाने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है