17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर में ‘सेफ ड्राइव विद इनड्राइव’ अभियान शुरू

कैलिफ़ोर्निया स्थित सुपर मोबिलिटी ऐप ‘इनड्राइव’ ने मारुति सुजुकी ड्राइविंग स्कूल (मशिनो) के साथ मिल कर कोलकाता में एक सेफ्टी एजुकेशन इवेंट आयोजित करने के लिए पार्टनरशिप की है.

कोलकाता. कैलिफ़ोर्निया स्थित सुपर मोबिलिटी ऐप ‘इनड्राइव’ ने मारुति सुजुकी ड्राइविंग स्कूल (मशिनो) के साथ मिल कर कोलकाता में एक सेफ्टी एजुकेशन इवेंट आयोजित करने के लिए पार्टनरशिप की है. ‘सेफ ड्राइव विद इनड्राइव’ अभियान, ड्राइवरों को उनके यात्रियों की सुरक्षा और आराम सुनिश्चित करने के तरीके के बारे में शिक्षित करेगा. यह अभियान इनड्राइव के ड्राइवरों के लिए चल रहे एजुकेशनल प्रोग्राम का अगला चरण है, जो उनकी सेफ्टी ट्रेनिंग को मजबूत करता है. इस संबंध में इनड्राइव के इंडिया कंट्री मैनेजर प्रतीप मजूमदार ने महानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इनड्राइव का सेफ्टी ट्रेनिंग एक 360 डिग्री प्रोग्राम है. इनड्राइव के एशिया-पेसिफिक कम्युनिकेशन्स लीड, पवित्र नंदा आनंद ने कहा कि ड्राइवर पार्टनर साथियों की सुरक्षा के लिए बनाये गये हमारे ट्रेनिंग प्रोग्राम के ज़रिये, हम सभी साथियों को प्रशिक्षित करना चाहते हैं. जो लोग प्रशिक्षण पूरा कर लेंगे, उन्हें एक बैज और एक प्रमाणपत्र दिया जायेगा, जिसे वे अपने वाहन में रख सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें