17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन परिचालन में सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन हो : अग्रवाल

रेलवे बोर्ड के महानिदेशक (सुरक्षा) बृज मोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद के देउस्कर के साथ एक महत्वपूर्ण सुरक्षा बैठक की.

कोलकाता.

रेलवे बोर्ड के महानिदेशक (सुरक्षा) बृज मोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद के देउस्कर के साथ एक महत्वपूर्ण सुरक्षा बैठक की. बैठक में पूर्व रेलवे के अतिरिक्त महाप्रबंधक सुमित सरकार के साथ सभी विभागों के प्रधान मुख्य अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक का मुख्य एजेंडे था ट्रेन परिचालन में सुरक्षा. बैठक को संबोधित करते हुए रेलवे बोर्ड के महानिदेशक (सुरक्षा) बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ट्रेन परिचालन में सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि सुरक्षा मानकों को उच्चतम स्तर बनाये रखना.

श्री अग्रवाल ने बैठक में सुरक्षा उपायों को बढ़ावा देने के लिए रणनीतिक उपायों पर चर्चा करने के साथ ही रेलवे कर्मचारियों से आग्रह किया कि ट्रेन परिचालन में किसी भी शॉर्टकट से दूर रहें.

साथ ही लोको-पायलटों के लिए व्यापक परामर्श सत्र और सुरक्षा संचालन में शामिल कर्मचारियों के लिए व्यापक क्षेत्र प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये. श्री अग्रवाल ने रनिंग स्टाफ के लिए वॉकी टॉकी की खरीद पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें