सालबनी : सड़क हादसे में सिविक वॉलंटियर की मौत

मृतक का नाम दिबेंदु मंडल (30) बताया गया है. वह देवग्राम गांव का निवासी और पीड़ाकाटा पुलिस फांड़ी में सिविक वॉलंटियर था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 1:00 AM

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत सालबनी के पीड़ाकाटा पुलिस फांड़ी अंतर्गत पीड़ाकाटा-ग्वालतोड़ मुख्य सड़क पर हादसे में जख्मी हुए सिविक वॉलंटियर की कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में चिकित्सा के दौरान मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक का नाम दिबेंदु मंडल (30) बताया गया है. वह देवग्राम गांव का निवासी और पीड़ाकाटा पुलिस फांड़ी में सिविक वॉलंटियर था. वह अपने घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था. वह साइकिल से पीड़ाकाटा पुलिस फांड़ी की ओर जा रहा था. इसी दौरान उसे एक वाहन ने पुलिस फाड़ी से कुछ ही दूरी पर टक्कर मार दिया. वह सड़क पर गिर पड़ा. इस बीच, चालक घातक वाहन काे लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उसे मेदिनीपुर मेडिकल काॅलेज एंड अस्पताल पहुंचाया. बाद में उसे कोलकाता स्थानांतरित किया गया, जहां एसएसकेएम अस्पताल में चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गयी. कोलकाता में पोस्टमार्टम होने के बाद उसका शव को पीड़ाकाटा पुलिस फांड़ी में लाया गया, जहां पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस अधीक्षक धृतिमान सरकार सहित साथी पुलिसकर्मियों ने श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version