सलीम व अधीर ने किया एक साथ चुनाव प्रचार
कांग्रेस व वाममोर्चा गठबंधन के हेवीवेट नेता अधीर चौधरी व मोहम्मद सलीम पूरी तरह से प्रचार अभियान में जुट गये हैं.
कोलकाता. अंतिम चरण का चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, सभी दल अपनी पूरी ताकत झोंक दे रहे हैं. इस चरण में कोलकाता समेत नौ सीटों पर एक जून को मतदान होना है. यही वजह है कि कांग्रेस व वाममोर्चा गठबंधन के हेवीवेट नेता अधीर चौधरी व मोहम्मद सलीम पूरी तरह से प्रचार अभियान में जुट गये हैं. शनिवार को उत्तर और दक्षिण कोलकाता लोकसभा क्षेत्र के लिए उन्होंने प्रचार किया. सलीम और अधीर ने जहां शाम को उत्तर कोलकाता के बहूबाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सामने कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप भट्टाचार्य के समर्थन में सभा किया, तो वहीं रात को दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर में माकपा उम्मीदवार सायरा शाह हलीम के भी समर्थन में सभा में शामिल हुए. बहूबाजार की सभा में मोहम्मद सलीम, अधीर रंजन चौधरी व प्रदीप भट्टाचार्य के अलावा एआइसीसी के सदस्य तपन अग्रवाल, मध्य कोलकाता जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुमन पाल, कृष्णा देवनाथ, मानस सरकार समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया. भवानीपुर की सभा में माकपा के नेताओं ने मोर्चा संभाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है