18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहस्यमय ढंग से लापता वॉलीबाल प्लेयर समीर दिल्ली में मिला

बीते शुक्रवार से शहर के वार्ड चार के इस्पातपल्ली स्थित खटाल इलाके से रहस्यमय ढंग से लापता हुए वॉलीबॉल खिलाड़ी समीर पंडित(27) को पुलिस ने दिल्ली से खोज लिया. उसको दिल्ली से कानूनी प्रक्रिया के जरिये दुर्गापुर आने के िलए बाध्य किया गया. यहां दुर्गापुर थाने में उससे पुलिस अफसरों ने देर रात तक पूछताछ की. उसके बाद युवक को परिजनों को सौंप दिया जायेगा.

दुर्गापुर.

बीते शुक्रवार से शहर के वार्ड चार के इस्पातपल्ली स्थित खटाल इलाके से रहस्यमय ढंग से लापता हुए वॉलीबॉल खिलाड़ी समीर पंडित(27) को पुलिस ने दिल्ली से खोज लिया. उसको दिल्ली से कानूनी प्रक्रिया के जरिये दुर्गापुर आने के िलए बाध्य किया गया. यहां दुर्गापुर थाने में उससे पुलिस अफसरों ने देर रात तक पूछताछ की. उसके बाद युवक को परिजनों को सौंप दिया जायेगा. यह जानकारी देते हुए दुर्गापुर के थाना प्रभारी ने बताया कि समीर पंडित के अजीब ढंग से गुम होने के बाद परिजनों और आसपास के लोगों ने काफी खोजबीन की. पर उसका पता नहीं चला. फिर उसे लेकर तरह-तरह की अटकलें चलने लगीं. उसके बाद पंडित परिवार ने थाने में जाकर उसकी मिसिंग रिपोर्ट लिखवायी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस समीर की खोज में लग गयी. इस क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि समीर दिल्ली में है. फिर संपर्क करने पर पता चला कि वह दिल्ली से पानीपत में अपनी बहन के घर चला गया है. इसके बाद दुर्गापुर पुलिस ने पानीपत में उसकी बहन से संपर्क साध कर समीर को दुर्गापुर वापस लाने की बात कही. मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को शाम समीर पंडित अपने दोस्त (सेना के जवान) शिवनाथ सासमल के साथ कार में बैठ कर निकला था. उसके बाद वह घर नहीं लौटा था. रविवार को समीर को खोजने की मांग पर पंडित परिवार व इस्पातपल्ली के अन्य लोगों ने दुर्गापुर थाने का घेराव किया था. परिजनों ने आरोप लगाया था कि शिवनाथ सासमल व अन्य दोस्तों ने मिल कर समीर को अगवा किया, फिर उसे जान से मार दिया है. मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस ने साफ किया कि समीर की गुमशुदगी में शिवनाथ व उसके दोस्तों की मिलीभगत नहीं है. हो सकता है कि घर में किसी को बताये बिना समीर खुद ही दिल्ली चला गया था. फिलहाल समीर के भागने या लापता होने के कारणों की तफ्तीश में पुलिस लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें