Loading election data...

संदेशखाली के अपराधी बच नहीं पायेंगे : नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुगली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी और श्रीरामपुर से कबीर शंकर बोस के समर्थन में रविवार को चुंचुड़ा में चुनावी सभा को संबोधित किया

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 11:20 PM

हुगली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुगली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी और श्रीरामपुर से कबीर शंकर बोस के समर्थन में रविवार को चुंचुड़ा में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि तृणमूल वोट के लिए बंगाल और विरासत का अपमान कर रही है, जिससे युवाओं का भविष्य और उनके परिवारों के सपने बिखर जायें. उन्होंने बंगाल की महिलाओं के जीवन की स्थिति को भी उजागर किया. उन्होंने कहा : बंगाल में माता और बहनों का जीवन मुश्किल हो गया है. संदेशखाली में क्या हो रहा है, उसे पूरा देश देख रहा है. संदेशखाली की घटना में लिप्त अत्याचारी को बचाने के लिए तृणमूल हर हथकंडे अपना रही है, लेकिन उन्हें बचा नहीं पायेगी. पीएम मोदी ने कहा : घर-घर जल, तो तृणमूल कहती है, घर-घर बम. भाजपा विकास की बात करती है, तो तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का काम गड़बड़ी करना है. जमीन दखल करना है और माफिया राज चलना है. बंगाल के साथ पूरा देश देख चुका है कि तृणमूल के नेताओं और मंत्रियों के घर से रुपये के पहाड़ मिले हैं. तृणमूल को बंगाल में एक भी सीट जीतने का हक नहीं है. उन्हें पराजित कर घर भेज दें. इस बार के चुनाव में ”इंडी” गठबंधन को कांग्रेस के शहजादे के उम्र से भी कम वोट मिलेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2024 का यह चुनाव देश का नेतृत्व चुनने का चुनाव है. देश का आशीर्वाद भाजपा के साथ है. देश का भरोसा और आशीर्वाद कमल और मोदी पर है. देश ने 10 साल मोदी की मजबूत सरकार और देश हित जनहित की सरकार को देखा है. तीन चरण के चुनाव हो चुके हैं. चौथा चरण का चुनाव होना बाकी है. तीन चरण के चुनाव में यह साफ हो गया है कि एनडीए 400 से अधिक सीट पा रही है. 400 पार यह नारा नहीं है. करोड़ों लोगों का संकल्प है. तीनों चरण में मतदाताओं ने भाजपा को जो समर्थन दिया है, इसके लिए हृदय से आभारी हैं.

उन्होंने कहा : मोदी का परिवार कौन है. आप सभी हैं. मैं भी अपने परिवार के लिए सबको छोड़ जाना चाहता हूं. उनमें विकसित भारत भी शामिल है. तृणमूल व अन्य दलों को देखिये, लूटने में लगी हुई है. अपने वारिसों के लिए महल बनवा रहे हैं. मोदी भी कम नहीं है. अपने वारिसों के लिए चार करोड़ घर बन चुका हूं. और तीन करोड़ घर बनाए जायेंगे. मुफ्त में राशन दे रहा हूं. उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर दे रहा हूं. गर्भवती महिला को ₹6000 की मदद दे रहा हूं जिससे उनकी पोषण में कोई कमी न हो. गर्भवती महिला की छुट्टी की समय सीमा बढ़कर 26 हफ्ते कर दिया है. सेल्फ हेल्प योजना के तहत महिलाएं 100 निर्भर बन रही है अब नयी योजना नमो ड्रोन दीदी योजना लायी गयी है, जिसमें पायलट बनने का काम शुरू हुआ है. बिजली का खर्च जीरो करने वाली है. इस योजना का नाम पीएम सूर्य योजना है. इसका मुफ्त में रजिस्ट्रेशन चल रहा है.

पीएम मोदी ने कहा : सरकार आपके घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए 75,000 रुपये देगी, जिससे बिजली पैदा करके घर को रोशन करने के साथ ही उससे आप डबल मुनाफा भी कर सकते हैं. किसान और नौजवान विकसित भारत की ताकत है. पीएम किसान योजना के तहत 350 करोड़ रुपये हुगली जिले के किसानों के खाते में जमा हुए हैं आलू और प्याज किसानों के लिए विशेष घोषणा की गयी है. क्लस्टर बनाये जायेंगे, जिससे किसानों को लाभ होगा. बंगाल में पहला रेलवे अंडर वाटर मेट्रो भी बन गयी है.केंद्री नीत भाजपा सरकार निवेशकों को लाने की पूरी कोशिश कर रही है. लेकिन तृणमूल के लोग कमीशन पाने के लिए रुकावट डाल रहे हैं. उन्हें सबक सिखाने का काम कौन करेगा. यह काम वोट करेगा. किसी जमाने में बंगाल जूट की राजधानी हुआ करता था. वाम और तृणमूल ने इसे तबाह कर दिया. भाजपा मेक इंडिया पर जोर दे रही है, तो तृणमूल ब्रेक इंडिया चाहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version