18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदेशखाली रो रहा है, जल रहा है और ममता बनर्जी हंस रहीं हैं, तृणमूल सरकार को उखाड़ फेंकना होगा : शुभेंदु अधिकारी

तृणमूल कांग्रेस असल में बुआ-भतीजा की कंपनी है, जहां टीएमसी के सारे प्रत्याशी कर्मचारी हैं. संदेशखाली रो रहा है, जल रहा है और ममता बनर्जी हंस रहीं हैं. बंगाल से तृणमूल कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा.

तृणमूल कांग्रेस असल में बुआ-भतीजा की कंपनी है, जहां टीएमसी के सारे प्रत्याशी कर्मचारी हैं. संदेशखाली रो रहा है, जल रहा है और ममता बनर्जी हंस रहीं हैं. बंगाल से तृणमूल कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में नैजाट में एक जनसभा के बाद तृणमूल प्रत्याशियों की घोषणा पर राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ये बातें कहीं.

टीएमसी के उम्मीदवारों की घोषणा से कोई भयभीत नहीं

उन्होंने कहा कि तृणमूल प्रत्याशियों की घोषणा से न तो पश्चिम बंगाल में कोई भयभीत है और न खुश होने की जरूरत है. ये सब बुआ-भतीजा की कंपनी के कर्मचारी है. कुछ दिनों बाद ममता बोलेंगी कि वही 42 सीटों पर प्रत्याशी हैं. लेकिन जब चोरी पकड़ी जायेगी, तो बोलेंगी पार्थ दा ने ये सब किया, उन्हें कुछ नहीं पता.

हमलोग चुनाव आयोग से अपील करेंगे कि शेख शाहजहां के अलावा वैसे कई सारे गुंडों को जेल में डालना होगा. बंगाल में 25 से 30 संदेशखाली हैं. संदेशखाली की मां-बहनों की इज्जत लूटने वालों को नहीं छोडे़ंगे. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) से इसका बदला लिया जायेगा. संदेशखाली रो रहा है. जल रहा है और ममता बनर्जी हंस रही हैं. इस तृणमूल की सरकार को उखाड़ फेंकना होगा.

शुभेंदु अधिकारी, भाजपा नेता

पूरा बंगाल मोदीमय : शुभेंदु अधिकारी

वह कहेंगी कि माणिक ऐसा कर सकता है, वह सोच नहीं सकती हैं. बालू सही है, उसे फंसाया गया है. तृणमूल तीन नामों से डरी हुई है- नरेंद्र मोदी, भाजपा और सनातन. उन्होंने पूछा कि रामनवमी की छुट्टी की कैसे घोषणा की गयी? उन्होंने कहा कि हिंदुत्व की अलख जगी, तो ममता बनर्जी डर गईं और उनकी सरकार को रामनवमी पर छुट्टी देने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने कहा कि पूरा बंगाल मोदीमय है. बंगाल में मोदी राज शुरू हो रहा है.

तमलूक में भाजपा की जीत का अंतर और बड़ा होगा

तमलूक से देवांशु भट्टाचार्य को तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार बनाये जाने पर बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि देवांशु वहां 3 लाख से अधिक मतों के अंतर से पराजित होंगे. तमलूक संसदीय सीट पर जस्टिस अभिजीत गांगुली जीतेंगे. अब तमलूक में बीजेपी उम्मीदवार की जीत का अंतर और बड़ा होगा.

बोले शुभेंदु अधिकारी – फैशन शो हुआ, पागलू डांस बाकी रह गया

ब्रिगेड की सभा में रैंप बनाए जाने पर भी शुभेंदु अधिकारी ने तंज कसा. कहा कि रैंप करके फैशन शो हुआ. उन्होंने कहा कि केवल पागलू डांस बाकी रहा. इधर, जनसभा के दौरान श्री अधिकारी ने कहा कि संदेशखाली की मां-बहनों की इज्जत लूटने वालों को नहीं बख्शा जायेगा. केवल एक शाहजहां को अंदर करने से नहीं होगा, बल्कि ऐसे कई शाहजहां हैं, जिन्हें जेल में डालना होगा.

चुनाव आयोग से ये अपील करेगी बंगाल भाजपा

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि हमलोग चुनाव आयोग से अपील करेंगे कि शेख शाहजहां के अलावा वैसे कई सारे गुंडों को जेल में डालना होगा. उन्होंने कहा कि बंगाल में 25 से 30 संदेशखाली हैं. संदेशखाली की मां-बहनों की इज्जत लूटने वालों को नहीं छोडे़ंगे. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) से इसका बदला लिया जायेगा. संदेशखाली रो रहा है. जल रहा है और ममता बनर्जी हंस रही हैं. इस तृणमूल की सरकार को उखाड़ फेंकना होगा.

दीदी! दो भाई आपको उखाड़ फेंके

वहीं, ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को शुभेंदु अधिकारी ने भाई के रूप में संबोधित किया. उन्होंने कहा, दीदी! आप एक भी फुटेज नहीं पायेंगी. आप जहां जायेंगी, दो भाई सुकांत मजूमदार और शुभेंदु अधिकारी आपका पीछा करेंगे और आपको उखाड़ फेंकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें