9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल के माफियाराज के कारण ही संदेशखाली की घटना हुई : मोदी

प्रधानमंत्री ने बोलपुर लोकसभा सीट से खड़ी भाजपा प्रार्थी प्रिया साहा और बीरभूम लोकसभा सीट से खड़े भाजपा प्रार्थी देवतानु भट्टाचार्य के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया

बीरभूम में पीएम ने की जनसभा

बीरभूम. तृणमूल कांग्रेस के माफिया राज के कारण ही बंगाल में संदेशखाली की घटना हुई. उक्त कथन है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का. शुक्रवार को बीरभूम जिले के बोलपुर लोकसभा क्षेत्र के अहमदपुर में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं. प्रधानमंत्री ने बोलपुर लोकसभा सीट से खड़ी भाजपा प्रार्थी प्रिया साहा और बीरभूम लोकसभा सीट से खड़े भाजपा प्रार्थी देवतानु भट्टाचार्य के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बोलपुर विश्व भारती गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर के लिए एक प्रयोगशाला रही है. यहां ऐतिहासिक विश्व भारती विश्वविद्यालय है. मोदी ने कहा की कांग्रेस के भक्त राम और शिव के भक्तों को लड़ाने में जुटे हैं. इनसे सावधान होने की जरूरत है. इंडिया गठबंधन कर संविधान को तार-तार करने में जुटे हैं. ये लोग संविधान को बदलने की कोशिश कर रहे हैं. धर्म और जाति के नाम पर ये लोग दलित आदिवासी और पिछड़े के आरक्षण को बांटने की जुगत में हैं. मोदी ने कहा कि वर्ष 2004 में इनको मौका मिला था, लेकिन केवल घोटाला किया गया. देश को टेलीकॉम क्षेत्र में बढ़ावा देना था, तो इन लोगों ने टूजी घोटाला कर दिया. इन लोगों ने सबमरीन घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला कर दिया. कॉमन गेम घोटाला किया. हाल में तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में गौ तस्करी, कोयला, शिक्षक नियुक्ति में भ्रष्टाचार, बालू, पत्थर आदि अनगिनत घोटाले और भ्रष्टाचार किया गया है. इन लोगों ने हर तरफ से आप को लूटा है. आप के बच्चों के भविष्य के सामने खाई खोद दी है. इन लोगों ने. इन सब लुटेरी सरकार और गठबंधन से सावधान होने की जरूरत है. इस दौरान मोदी ने भाजपा प्रार्थियों के समर्थन में लोगों से वोट करने का आह्वान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें