पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली (Sandeshkhali) में लोगों के एक समूह ने स्थानीय विधायक समेत तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेताओं के साथ कथित तौर पर धक्का-मुक्की करने के आरोप में चार महिलाओं की गिरफ्तारी पर आपत्ति जताते हुए मंगलवार को प्रदर्शन किया. उन्होंने कथित तौर पर भाजपा से जुड़ी चार महिलाओं की रिहाई की मांग करते हुए बागडीपाड़ा इलाके में प्रदर्शन किया. इलाके की महिलाओं ने दावा किया कि उन्होंने हाथों में लाठियां लेकर रात भर पहरेदारी की.
भाजपा के नेताओं की छवि खराब करने के खिलाफ किया प्रदर्शन
भाजपा के नेताओं की ‘छवि खराब करने के लिए’ प्रसारित किए गए कथित वीडियो के खिलाफ भी प्रदर्शन किया.एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं को सोमवार को एक स्थानीय अदालत ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने संदेशखाली में भाजपा के नेताओं की छवि खराब करने के लिए कथित वीडियो को प्रसारित करने के खिलाफ रविवार को भी प्रदर्शन किया गया और क्षेत्र में महिलाओं द्वारा दर्ज यौन शोषण की शिकायतों पर गलत सूचना फैलाने के लिए टीएमसी के स्थानीय विधायक सुकुमार महता का घेराव किया.
घटना के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई जिसके बाद पुलिस ने विधायक के साथ मारपीट करने में कथित संलिप्तता के लिए चार लोगों को गिरफ्तार किया. हाल में संदेशखाली के कई वीडियो आए थे.इस तरह के एक वीडियो में, संदेशखाली के एक भाजपा नेता को यह कहते हुए सुना गया था कि महिलाओं द्वारा विरोध भाजपा नेता के इशारे पर किया गया था, जो ‘‘पूरी साजिश’’ के लिए जिम्मेदार थे.‘प्रभात खबर’ इन वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करती है.
Narendra Modi : आज रात कोलकाता पहुंचेंगे नरेन्द्र मोदी, कल राज्य में 4 जगह करेंगे जनसभाएं