संदेशखाली की आंदोलनकारी रेखा पात्रा बशीरहाट से हारीं

शीरहाट लोकसभा क्षेत्र के संदेशखाली से आंदोलनकारियों में शामिल चर्चित चेहरा रेखा पात्रा भी हार गयीं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 1:51 AM
an image

बशीरहाट. बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र के संदेशखाली से आंदोलनकारियों में शामिल चर्चित चेहरा रेखा पात्रा भी हार गयीं. 2009 में माकपा उम्मीदवार को 60 हजार वोटों से हरा कर बशीरहाट सीट पर जीत दर्ज करनेवाले शेख नुरुल इस्लाम को तृणमूल ने इस बार भी उम्मीदवार बनाया था. इस बार भी उन्होंने भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा को भारी वोट से हरा कर जीत दर्ज की.

बनगांव : भाजपा की जीत बरकरार

उत्तर 24 परगना में एक मात्र बनगांव लोकसभा क्षेत्र है, जिस पर भाजपा ने अपनी जीत बरकरार रखी. भाजपा उम्मीदवार शांतनु ठाकुर शुरुआती रुझानों में ही आगे रहे. शांतनु ठाकुर ने 41,964 वोट से तृणमूल प्रत्याशी विश्वजीत दास को शिकस्त दी. विश्वजीत दास को शुरुआती रुझानों में 28,5991 और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप कुमार विश्वास को 23848 वोट मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version