संदेशखाली का वीडियो फेक नहीं ओरिजिनल है : शेख शाहजहां

संदेशखाली में तृणमूल नेताओं के खिलाफ यौन अत्याचार के आरोपों पर तृणमूल कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो (जिसकी सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है) जारी कर आरोप लगाया कि यह लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल को बदनाम करने के लिए भाजपा की एक साजिश थी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 1:36 AM

कोलकाता. संदेशखाली में तृणमूल नेताओं के खिलाफ यौन अत्याचार के आरोपों पर तृणमूल कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो (जिसकी सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है) जारी कर आरोप लगाया कि यह लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल को बदनाम करने के लिए भाजपा की एक साजिश थी. कथित वीडियो में संदेशखाली में भाजपा के मंडल अध्यक्ष के होने का दावा करने वाले शख्स का नाम गंगाधर कयाल बताया जा रहा है. इस वीडियो को भाजपा ने फर्जी बताया है, जबकि तृणमूल इसको लेकर भगवा दल पर लगातार हमला कर रही है. इसी बीच संदेशखाली में इडी अधिकारियों पर हमले के आरोप में गिरफ्तार तृणमूल से निलंबित शेख शाहजहां ने भी टिप्पणी की है. शाहजहां के सहयोगियों पर संदेशखाली में महिलाओं पर कथित यौन अत्याचार करने का आरोप है. मंगलवार को शाहजहां, उसके भाई आलमगीर एवं उसके साथियों शिबू, मफुजर मोल्ला, जियाउद्दीन, दीदार समेत कुल 12 आरोपियों को बशीरहाट सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान पत्रकारों द्वारा वायरल वीडियो के बारे में पूो जाने पर शाहजहां ने कहा कि उक्त वीडियो फेक नहीं, ओरिजिनल है. वहीं, कोर्ट ने सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version