सफाईकर्मियों की मजदूरी में “145 के फर्क पर रोष

शहर के सिटी सेंटर स्थित नगर निगम मुख्यालय के बाहर इंटक समर्थित डीएमसी कैजुअल सफाईकर्मी यूनियन की ओर से मजदूरी बढ़ाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर दूसरे दिन भी आंदोलन जारी रहा. मंगलवार को धरना प्रदर्शन के दौरान हजारों सफाईकर्मियों की भीड़ जुटी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 9:45 PM

दुर्गापुर.

शहर के सिटी सेंटर स्थित नगर निगम मुख्यालय के बाहर इंटक समर्थित डीएमसी कैजुअल सफाईकर्मी यूनियन की ओर से मजदूरी बढ़ाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर दूसरे दिन भी आंदोलन जारी रहा. मंगलवार को धरना प्रदर्शन के दौरान हजारों सफाईकर्मियों की भीड़ जुटी थी. सोमवार से अपना काम बंद कर निगम के सफाईकर्मी तीन दिवसीय आंदोलन पर चले गये हैं, जिससे शहर में साफ-सफाई की स्थिति खराब होती जा रही है. जगह-जगह गंदगी व जंजाल का ढेर लगने लगा है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक आसनसोल नगर निगम के सफाईकर्मियों जैसा पारिश्रमिक यहां के सफाईकर्मियों का नहीं दिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. यूनियन के सचिव सुभाष साहा ने कहा कि दुर्गापुर नगर निगम के अधीन काम करनेवाले सफाईकर्मियों की मजदूरी आसनसोल निगम के सफाईकर्मियों के समान करनी होगी. प्रदर्शन के दो दिन बीतने के बाद भी निगम प्रशासन की ओर से सफाईकर्मियों के हित में कुछ भी नहीं किया जा रहा है.

यूनियन के सचिव ने आरोप लगाया कि निगम प्रशासन की ओर से आंदोलनरत सफाईकर्मियों पर प्रदर्शन बंद कर काम पर लौटने के लिए तरह-तरह से दबाव बनाया जा रहा है. शहर के कई इलाकों में निगम बाहरी लोगों से सफाई कार्य करा रहा है. बाहरी लोगों का विरोध करने पर पुराने सफाईकर्मियों को पुलिसवाले धमका रहे हैं. यूनियन का आरोप है कि दुर्गापुर नगर निगम का रवैया ब्रिटिश-काल के जुल्म की याद दिलाता है. निगम प्रशासन को सफाईकर्मियों की मजदूरी बढ़ानी होगी. निगम प्रशासन के खिलाफ तयशुदा आंदोलन बुधवार को भी जारी रहेगा. उसके बाद आंदोलन की भावी रणनीति तय की जायेगी.

मालूम रहे कि दुर्गापुर नगर निगम के 43 वार्डों में करीब 2400 सफाईकर्मी काम करते हैं. उन्हें 202 रुपये की दैनिक मजदूरी दी जाती है. जबकि आसनसोल नगर निगम में काम करनेवाले सफाईकर्मियों को 347 रुपये मिलते हैं. एक ही जिला में दो नगर निगमों में सफाईकर्मियों के पारिश्रमिक में इतनी असमानता क्यों है. इसे स्वीकार नहीं किया जायेगा. दुर्गापुर नगर निगम के सफाईकर्मियों की मजदूरी भी आसनसोल निगम के जोड़ीदारों के समान करनी होगी. तभी अपना आंदोलन बंद कर सफाईकर्मी काम पर लौटेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version