24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने ‘फोर्ट विलियम’ का किया दौरा

अपने दौरे के दौरान श्री सेठ ने विजय स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी

कोलकाता. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने गुरुवार को थल सेना के पूर्वी कमान के मुख्यालय ‘फोर्ट विलियम’ का दौरा किया. अपने दौरे के दौरान श्री सेठ ने विजय स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी. सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को थल सेना के पूर्वी कमान के परिचालन और संसाधन पहलुओं के बारे में जानकारी दी. मंत्री ने पूर्वी कमान मुख्यालय के सैनिकों के साथ भी बातचीत की. उन्होंने भारतीय सेना के कर्मियों के समर्पण और सेवा के लिए अपना आभार और प्रशंसा व्यक्त की. रक्षा राज्य मंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता, क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाये रखने के उनके अथक प्रयासों के लिए सभी रैंकों के अधिकारियों व कर्मियों की सराहना की. फोर्ट विलियम में वक्तव्य रखते हुए मंत्री सेठ ने कहा कि पूरा राष्ट्र थल सेना के पूर्वी कमान के सभी रैंकों के अधिकारियों व कर्मियों में कर्तव्यनिष्ठा और प्रतिकूल परिस्थितियों में भी देश की सुरक्षा के लिए अदम्य साहस दिखाने के लिए ऋणी है. सेठ ने कठिन भू-भाग और मौसम की स्थिति के कारण थल सेना के पूर्वी कमान के सामने आने वाली चुनौतियों को भी स्वीकार किया है. उन्होंने सैनिकों को आश्वासन दिया कि केंद्रीय सरकार उनकी (सेना की) परिचालन तत्परता और हित सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सहायता और संसाधन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, “इन कठिन परिस्थितियों में आपकी (सेना की) सेवा न केवल एक कर्तव्य है, बल्कि देशभक्ति से जुड़ा महत्वपूर्ण कार्य है. राष्ट्र आपके पीछे खड़ा है.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें