सांकराइल: सालिसी सभा में हंगामा व मारपीट
सांकराइल थाना अंतर्गत कांदुवा इलाके में पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने को लेकर हुई सालिसी सभा में जमकर हंगामा हुआ.
पति-पत्नी के बीच मतभेद सुलझाने के लिए की गयी सालिसी सभा संवाददाता, हावड़ा सांकराइल थाना अंतर्गत कांदुवा इलाके में पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने को लेकर हुई सालिसी सभा में जमकर हंगामा हुआ. वधू पक्ष के लोगों ने तांडव मचाते हुए दो घरों में तोड़फोड़ की और घर के आंगन में रखी तीन बाइक और एक कार को क्षतिग्रस्त कर पास के तालाब में फेंक दिया. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उनके नाम सर्दुल मोल्ला और रेजाउल मोल्ला हैं. हमले का आरोप जुजरसा ग्राम पंचायत के उप प्रधान व तृणमूल नेता शेख खलील अहमद और उनके साथियों पर लगा है. क्या है मामला : जानकारी के अनुसार, कांदुवा के रहने वाले शहाबुद्दीन सेपाई की पत्नी एक महीने पहले बेटी को लेकर मायके चली गयी. बेटी की शादी को लेकर दंपती में मतभेद था. शहाबुद्दीन ने बताया कि रविवार शाम को उपप्रधान शेख खलील अहमद ने उसे फोन कर कहा कि वे लोग आपस में बैठकर इस मसले को सुलझाने के लिए सालिसी सभा करना चाहते हैं. सभा के लिए हामी भरते ही शेख खलील अहमद अपने 15-20 कार्यकर्ताओं को लेकर शहाबुद्दीन के घर पहुंचा. शहाबुद्दीन ने बताया कि बातचीत शुरू ही हुई थी कि तृणमूल नेता ने गाली गलौज शुरू कर दी. इसका विरोध करने पर वे लोग वहां से वापस चले गये. कुछ देर बाद तृणमूल नेता शेख खलील अहमद अपने कार्यकर्ताओं को लेकर घर पहुंचा और तोड़फोड़ शुरू कर दी. वह किसी तरह वहां से भाग कर अपने रिश्तेदार के घर छुप गया. यह जानकारी मिलते ही हमलावर रिश्तेदार के घर पहुंचे और वहां भी तांडव मचाया. पीड़ित ने बताया कि हमलावरों ने आलमारी तोड़कर 40 हजार रुपये और गहने भी लूटे हैं. हालांकि तृणमूल नेता ने घटना से इंकार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है