पूजा अनुदान नहीं लेगी संतोष मित्रा स्क्वायर पूजा कमेटी
संतोष मित्रा स्क्वायर पूजा कमेटी ने ममता बनर्जी द्वारा पूजा कमेटियों को दिये जाने वाला अनुदान नहीं लेने का एलान किया है.
संवाददाता, कोलकाता
बीते साल अयोध्या का राम मंदिर बनाकर सुर्खियां में रही संतोष मित्रा स्क्वायर पूजा कमेटी ने ममता बनर्जी द्वारा पूजा कमेटियों को दिये जाने वाला अनुदान नहीं लेने का एलान किया है. भाजपा पार्षद सजल घोष के नेतृत्व में यहां पूजा का आयोजन होता है.
सजल घोष ने कहा कि जो सरकार अपने कर्मचारियों को डीए नहीं देती, खाली पदों पर बेरोजगार नौजवानों की नियुक्ति नहीं करती. नौकरी देने के नाम पर जिसके नेता और मंत्री लोगों से पैसे वसूलते हैं, वह सरकार इस तरह का अनुदान देकर चुनावी वैतरणी पार करना चाहती है. यही वजह है कि हम लोग इस सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा रहे हैं.
सजल घोष ने कहा कि वह अनुदान देने के लिए ममता बनर्जी को धन्यवाद देते हैं. यह धन्यवाद इसलिए है कि वह पूजा को लेकर सोच रही हैं. एक बार वे लोग भी अनुदान लिये हैं. जब यह राशि 10 हजार रुपये थी, तब लिये थे. उस वक्त नौकरी या डीए की मांग पर लोग सड़कों पर नहीं उतरते थे. आज जब लोग रास्ते पर बैठे हैं, उनकी समस्या का समाधान करने की बजाय अनुदान देकर वोट खरीदने की राजनीति का समर्थन करना सही नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है