Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में पहली बार हो रहा सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल

Lok Sabha Election 2024 : मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गयी है. मतदान के दौरान अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा और अंतर-राज्यीय सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी गयी है.

By Shinki Singh | April 19, 2024 12:41 PM

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में पहली बार सैटेलाइट फोन (satellite phone) का इस्तेमाल किया जायेगा. चुनाव आयोग राज्य के अलीपुरदुआर लोकसभा क्षेत्र के बक्सा पहाड़ से मतदान समाचारों के बारे में अपडेट रहने के लिए सैटेलाइट फोन उपलब्ध कराया है. बक्सा पहाड़ के 36 कम नेटवर्क कवरेज वाले बूथों में से तीन बूथों पर बिल्कुल नेटवर्क नहीं है. इसके अलावा मतदान कर्मियों को ‘वाटर प्रूफ बैग’ भी उपलब्ध कराये गये हैं. बक्सा पहाड़ पर बने मतदान केंद्रों तक टेढ़े-मेढ़े पहाड़ी रास्ते से पैदल ही जाना पड़ता है.

मतदान कर्मियों को ‘वाटर प्रूफ बैग’ उपलब्ध कराया गया है

वहां मतदान कर्मियों से मोबाइल फोन पर संपर्क करना लगभग असंभव है. इसलिए इस बार चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव- 24 में सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल करने का फैसला किया है, ताकि चुनाव आयोग को हर पल की जानकारी मिल सके. इसके अलावा बारिश में या पहाड़ पर चढ़ने के दौरान किसी दुर्घटना में ईवीएम को नुकसान न हो, इसके लिए मतदान कर्मियों को ‘वाटर प्रूफ बैग’ उपलब्ध कराया है. उल्लेखनीय है कि इस ‘वाटर प्रूफ बैग’ का इस्तेमाल मुख्य रूप से चुनाव आयोग उत्तराखंड के दूरदराज के इलाकों में जाने के लिए करता है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने दी चेतावनी, रामनवमी पर राज्य में अशांति की आशंका, ‘उकसावे में न आएं’

निगरानी के लिए सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था

चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य, व्यय और पुलिस पर्यवेक्षक, उत्तर बंगाल में डेरा डाले हुए हैं. कुछ दूरदराज के इलाकों को छोड़कर जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी खराब है. मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गयी है. मतदान के दौरान अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा और अंतर-राज्यीय सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी गयी है.

WB News : ओडिशा के जाजपुर में हुए बस हादसे में 32 लोग है बंगाल के, 5 की मौत, ममता बनर्जी ने की आर्थिक सहायता की घोषणा

Next Article

Exit mobile version