गड़बेता में इस्पात कारखाना खोलेंगे सौरभ गांगुली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने विश्व बंग वाणिज्य सम्मेलन में इस्पात कारखाना लगाने की घोषणा की थी
एक कारखाना पटना और एक आसनसोल में भी खोलने की है योजना
कोलकाता
. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने विश्व बंग वाणिज्य सम्मेलन में इस्पात कारखाना लगाने की घोषणा की थी. प्राथमिक तौर पर यह पता चला था कि यह कारखाना सालबनी में लग सकता है.
रविवार को महानगर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए सौरभ गांगुली ने साफ कर दिया कि गड़बेता में नया इस्पात कारखाना स्थापित होगा. उन्होंने कहा कि अगले तीन से चार महीने में कारखाना का काम काफी आगे बढ़ जायेगा. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास कारखाना लगाने का प्रस्ताव दिया, तो वह थोड़ी देर के लिए अवाक हो गयी थीं. उन्होंने कहा कि दो और इस्पात कारखाना लगाने की बात भी उन्होंने कही थी.
एक कारखाना पटना और एक आसनसोल में लगाने की योजना है. अब गड़बेता में उनका नया इस्पात कारखाना स्थापित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है