West Bengal : शिव को जल चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं पर पिकअप वैन पलटी, दो की मौत
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि आज सुबह श्रावण मास के दूसरी सोमवारी पर जल चढ़ाने के लिए नौ कांवरियों का एक दल नवद्वीप स्थित गंगा नदी से पवित्र जल लेकर, पूर्वस्थली के पाटुली के जमालपुर स्थित बुडोराज मंदिर में भगवान शिव पर चढ़ाने जा रहा था.
बर्दवान/पानागढ़ : श्रावण मास के आज दूसरी सोमवारी पर शिव को जल चढ़ाने जा रहे दो शिवभक्त कांवरियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. यह घटना पूर्व बर्दवान जिले के पूर्वस्थली थाना अंतर्गत पारुलिया बाजार के पास हुई. पुलिस ने मृतक दोनों श्रद्धालुओं का नाम समीर घोष तथा असित घोष बताया है. इस घटना में दो और शिव भक्त कांवरिया प्रसनजीत घोष तथा बप्पा घोष गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.
घायल अस्पताल में भर्तीघायल लोगों को पूर्वस्थली ब्लॉक अस्पताल ले जाया गया. वहां स्थिति बिगड़ने पर उन्हें शक्तिनगर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया की सड़क दुर्घटना में मारे गये दोनों युवक और घायल युवक नदिया जिले के नवद्वीप थाना के चारबाजखली इलाके के रहने वाले हैं. इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में अन्य शिव भक्तों श्रद्धालुओं में मातम छा गया. पुलिस दोनों शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि आज सुबह श्रावण मास के दूसरी सोमवारी पर जल चढ़ाने के लिए नौ कांवरियों का एक दल नवद्वीप स्थित गंगा नदी से पवित्र जल लेकर, पूर्वस्थली के पाटुली के जमालपुर स्थित बुडोराज मंदिर में भगवान शिव पर चढ़ाने जा रहा था. रविवार की रात ये लोग घर से निकले थे. पारुलिया बाजार के पास सड़क किनारे आराम करते समय तीव्र गति से आ रही नीबू से लदी एक पिकअप वैन अचानक नियंत्रण खो बैठी और बैठे चार कांवरियों के ऊपर पलट गयी. इस हादसे में वाहन के नीचे आये चारों कांवरियों को घायल अवस्था में स्थानीय लोगों के द्वारा पूर्वस्थली ब्लॉक अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने दो कांवरियों को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो घायलों को गंभीर हालत होने पर शक्तिनगर अस्पताल रेफर कर दिया.
Also Read: गमछा के सहारे जेल फांदकर भागे तीन अपराधी, लंगड़ाते बदमाश को पुलिस ने दबोचा, दो की तलाश जारी गणेश घोष ने क्या बतायामृतकों और घायलों के पड़ोसी गणेश घोष ने बताया कि घायलों को शक्तिनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना से मृतक के परिजनों में गहरा शोक है. पुलिस ने घातक वाहन को अपने कब़्जे में ले लिया है वाहन का चालक फरार बताया जा रहा है. घटना को लेकर मृतकों के गांव में मातम पसर गया है.
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी