26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सायंतिका बनर्जी व रेयात ने विस अध्यक्ष से की मुलाकात, आज शपथ लेने नहीं जायेंगे राजभवन

बरानगर व भगवानगोला विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव जीतने वालीं सायंतिका बनर्जी और रेयात हुसैन सरकार राजभवन में नहीं, बल्कि विधानसभा में शपथ लेना चाह रहे हैं.

दोपहर 12 से शाम चार बजे तक विधानसभा में ही करेंगे इंतजार

संवाददाता, कोलकाता

बरानगर व भगवानगोला विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव जीतने वालीं सायंतिका बनर्जी और रेयात हुसैन सरकार राजभवन में नहीं, बल्कि विधानसभा में शपथ लेना चाह रहे हैं. ऐसे में नवनिर्वाचित दोनों विधायकों ने मंगलवार को विधानसभा में अध्यक्ष बिमान बनर्जी से मुलाकात की. बता दें कि, चार जून को चुनाव परिणाम की घोषणा हुई थी. तब से अब तक तीन सप्ताह बीत चुके हैं. पर अब तक दोनों विधायकों ने शपथ नहीं ली है.

नियमानुसार, विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राज्यपाल की अनुमति जरूरी होती है, इसीलिए स्पीकर ने हाल ही में राज्यपाल को पत्र लिख कर विधायकों को शपथ दिलाये जाने की अनुमति मांगी थी. इसके बाद राज्यपाल ने सायंतिका और रेयात को पत्र भेज कर बुधवार को राजभवन में शपथ लेने को कहा. पर दोनों ही तृणमूल विधायक बुधवार को राजभवन में शपथ नहीं लेंगे. दोनों विधायकों ने राज्यपाल को पत्र लिखकर बताया कि वे विधानसभा में शपथ लेना चाहते हैं. हालांकि, राजभवन ने मंगलवार को दोबारा इमेल किया और कहा कि शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को राजभवन में ही होगा. इसके बाद सायंतिका और रेयात स्पीकर के पास पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक स्पीकर ने इस मामले पर नये सिरे से विचार करना शुरू कर दिया है. इस संबंध में अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने बताया कि विधानसभा के अध्यक्ष ही विधायकों को शपथ दिलवाते हैं. राज्यपाल क्यों इस बात को नहीं समझ रहे हैं.

बिमान बनर्जी ने राज्यपाल की भूमिका की निंदा की और कहा : राज्यपाल नियम तोड़ रहे हैं. नये विधायकों की शपथ न ले पाने के लिए वह काफी हद तक जिम्मेदार हैं. उधर, सायंतिका ने बताया कि हम राजभवन में शपथ लेने नहीं जायेंगे. हम शपथ लेने के लिए दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक विधानसभा में ही इंतजार करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें