जेइइ व नीट प्रार्थियों के लिए 250 करोड़ की स्कॉलरशिप

राष्ट्रीय स्कॉलरशिप सामान्य प्रवेश परीक्षा (एनएसएटी) 2024 के तीसरे संस्करण के माध्यम से फिजिक्स वाला ने 250 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप की घोषणा की है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 2:15 AM

कोलकाता. राष्ट्रीय स्कॉलरशिप सामान्य प्रवेश परीक्षा (एनएसएटी) 2024 के तीसरे संस्करण के माध्यम से फिजिक्स वाला ने 250 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप की घोषणा की है. पीडब्ल्यू एनएसएटी सबसे बड़ी स्कॉलरशिप परीक्षा है. इस पहल का उद्देश्य नीट-यूजी और आइआइटी-जेइइ परीक्षाओं में स्कॉलरशिप हासिल करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को श्रेष्ठ शिक्षा और विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करना है. एनएसएटी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन अब खुल गया है. यह परीक्षा एक से 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन और छह व 13 अक्टूबर को ऑफलाइन में चयनित केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. इसके परिणाम नवंबर 2024 में घोषित किये जायेंगे. इन परीक्षाओं में स्कॉलरशिप हासिल करने वाले शीर्ष 1000 छात्रों को 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी, जिसमें आवास भी शामिल है. शीर्ष 500 आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को प्राथमिकता दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version