शिक्षक के तबादले का विरोध अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
स्कूल के अभिभावकों ने प्रदर्शन कर और वाहनों से सड़क जाम कर स्कूल शिक्षक के तबादले का विरोध किया. घटना रानीगंज प्रखंड के एगरा ग्राम पंचायत के न्यू एगरा इलाके की है.
रानीगंज.
स्कूल के अभिभावकों ने प्रदर्शन कर और वाहनों से सड़क जाम कर स्कूल शिक्षक के तबादले का विरोध किया. घटना रानीगंज प्रखंड के एगरा ग्राम पंचायत के न्यू एगरा इलाके की है. न्यू एगरा फ्री प्राइमरी स्कूल में विद्यालय के सह शिक्षक उत्तम मित्रा को विद्यालय प्रशासन द्वारा अन्यत्र स्थानांतरण करने का निर्देश दिया गया है. इस निर्देश के बाद उक्त शिक्षक दूसरे विद्यालय में जा रहे थे, जब यह बात छात्रों के माध्यम से अभिभावकों को पता चली तो स्कूल के छात्रों के साथ अभिभावकों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और मांग की कि स्कूल के शिक्षक का तबादला न किया जाये. इस घटना को देखते हुए इलाके के ग्राम पंचायत प्रधान के नेतृत्व में स्कूल के अभिभावकों ने स्कूल निरीक्षक डॉ. सुशोभन कोनार से मुलाकात की और उस शिक्षक के तबादले का विरोध किया और दोबारा शिक्षक की नियुक्ति की मांग को लेकर लिखित आवेदन दिया. अध्यापक की फिर से वहीं नियुक्ति हुई और अभिभावकों को सफलता मिली. विद्यालय निरीक्षक ने सभी के आवेदन को देखते हुए कहा कि यदि उस विद्यालय के सह-शिक्षक दोबारा उस विद्यालय में काम करने के लिए आवेदन देंगे तो उन्हें उस विद्यालय में सह-शिक्षक के पद पर नियुक्त कर दिया जायेगा. अभिभावकों का कहना है कि उत्तम मित्रा एक अच्छे शिक्षक के रूप में जाने जाते हैं, क्षेत्र में छात्रों के लिए उपयुक्त माहौल बनाने के मद्देनजर उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. गांव के आम लोगों के साथ-साथ पंचायत प्रधान ममता मंडल ने विशेष पहल करते हुए शिक्षक का दूसरी जगह स्थानांतरण फिलहाल रुकवा दिया, जिससे क्षेत्र में खुशी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है