अंडाल. इसीएल के काजोड़ा क्षेत्र के जामबाद कोलियरी जाने वाले मुख्य सड़क पर भारी बारिश के कारण जलजमाव हो गया था. इस दौरान एसकेएस पब्लिक स्कूल की एक स्कूल वैन जमे पानी में डूब गयी. वैन में सवार तीन बच्चों को चालक ने किसी तरह बचाया. इस संबंध में वैन चालक दुलाल ने बताया कि सुबह-सुबह छह बजे जब बच्चों को लेकर उसने वैन से सड़क पार करना चाहा तभी अचानक ओबी डंप से पानी का बहाव आ गया और स्कूल वैन को उसने बहा दिया. किसी तरह उसमें सवार तीन बच्चों को बचाया गया, लेकिन स्कूल वैन डूब गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसीएल प्रबंधन की गलत प्लानिंग के कारण जामबाद कोलियरी जाने की एकमात्र सड़क पर पानी जमा हुआ है. इस जमे पानी में स्कूल वैन भी डूब गया, सड़क किनारे दोनों तरफ ओसीपी की मिट्टी जमा रहने से बारिश का पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है. इसलिए मुख्य सड़क पर 10 फीट तक पानी भर गया है. जिसके कारण कोलियरी का कोयला ट्रक भी कोलियरी नही जा सकता है और कोलियरी का कोयला ट्रांसपोर्टिंग भी बंद हो गया है. जामबाद कोलियरी जाने का संपर्क कट गया है. जब तक सड़क का पानी कम नही होता है तब तक मुख्य सड़क बंद रहेगी. घटनास्थल पर कोलियरी के सिविल अभियंता चंद्रभानू ने पहुंच कर सड़क से पानी निकासी के लिए काम शुरु करााय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है