बांकुड़ा. शुक्रवार की सुबह जिले के जयपुर थाना अंतर्गत चतरा मोड़ पर बालू से लदे ट्रक की चपेट में आने से एक स्कूली छात्रा की मौत हो गयी. मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध जताया. पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त श्रावंती मंडल (17) के रूप में हुई है जो जयपुर थाना अंतर्गत लोकपुर बान्या ग्राम की निवासी है. बताया जाता है कि स्कूली छात्रा चतरा मोड़ पर ट्यूशन पढ़ कर लौट रही थी तभी पीछे से एक बालू लदे ट्रक ने छात्रा को कुचल दिया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने मुआवजे व ओवरलोडिंग बंद कराने की मांग को लेकर शव को बीच सड़क पर रखकर सड़क जाम किया. पुलिस के आश्वासन के बावजूद भी सड़क जाम नहीं उठाया गया. बिष्णुपुर कोतुलपुर सड़क पर हुई घटना के बाद स्थानीय लोगो ने लगभग दो घंटे तक सड़क जाम किया. जिसके चलते पुलिस को लाठी चार्ज करने पर विवश होना पड़ा. स्थानीय लोगों ने बताया कि बालू लदे ट्रक ने बस को ओवरटेक करते वक्त छात्रा को कुचल दिया. उनकी मांग है कि ओवरलोडिंग बंद की जाये और मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाये. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है