स्कूलों को 20 तक भेजनी होगी ऑनलाइन रिपोर्ट
2024-25 की परीक्षा के लिए जरूरी पैरामीटर्स तय करने के लिए एक सर्कुलर जारी किया है
कोलकाता. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) ने सत्र 2024-25 की परीक्षा के लिए जरूरी पैरामीटर्स तय करने के लिए एक सर्कुलर जारी किया है. इसमें कुछ जरूरी व उचित व्यवस्थाओं पर स्कूलों का ध्यान आकर्षित किया गया है. काउंसिल द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि जिन स्कूलों में परीक्षा का केंद्र लगता है, वहां परीक्षा संयोजकों को यह भी देखना है कि प्राचार्य कक्ष में परीक्षा सामग्री रखने के लिए स्टील की आलमारी सीसीटीवी की निगरानी में है या नहीं. और अलमारी में डबल लॉकिंग सिस्टम है या नहीं. आइसीएसइ (10वीं कक्षा) और आइएससी (12वीं कक्षा) परीक्षा आयोजित करनेवाली काउंसिल ने संयोजकों को मापदंडों की एक सूची भेजी है, जिससे कि वे जांच सकें कि कोई स्कूल अगले साल परीक्षा केंद्र बनने के लिए उपयुक्त है या नहीं. तय किये गये पैरामीटर्स में मौजूदा हॉल की संख्या, परीक्षा के लिए स्कूल द्वारा उपयोग किये जाने वाले प्रस्तावित कमरे, प्रत्येक हॉल व कमरे में बैठने की क्षमता और क्या प्रत्येक हॉल या कमरा सीसीटीवी कैमरों से सुसज्जित है. इसकी जांच करने के लिए कहा गया है. परीक्षा केंद्र जांच के लिए सीआइएससीइ ने तय किये पैरामीटर काउंसिल के सर्कुलर में कहा गया है कि संयोजकों को यह भी देखना है कि प्राचार्य कक्ष की आलमारी में डबल लाकिंग सिस्टम है या नहीं. क्या स्कूल प्रश्नपत्र रखने के लिए आलमारी उपलब्ध कराता है. सूचीबद्ध विशिष्टताओं के अनुसार, संयोजक को परीक्षा केंद्र बनने के लिए प्रस्तावित सभी स्कूलों का निरीक्षण करना होगा. प्रत्येक स्कूल का निरीक्षण पूरा होने पर संयोजकों को अपना विवरण व रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है. निरीक्षण के बाद, संयोजकों को काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) को एक ऑनलाइन रिपोर्ट भेजनी होगी. रिपोर्ट 20 अगस्त तक सौंपी जानी है. संयोजकों को यह भी देखना होगा कि परीक्षा हॉल के पास पेयजल और शौचालय उपलब्ध हैं या नहीं. आइएससी के लिए, संयोजकों को यह निरीक्षण करना होगा कि क्या स्कूल में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गृह विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी के लिए अलग-अलग प्रयोगशालाएं हैं और क्या वे उपयुक्त रूप से सुसज्जित हैं. उनको यह भी देखना होगा कि स्कूल में कंप्यूटर लैब है या नहीं और अभ्यर्थियों के लिए कितने कंप्यूटर उपलब्ध हैं. काउंसिल परीक्षा की एक संयोजक ने बताया कि यह निरीक्षण और इतनी विस्तृत रिपोर्ट काउंसिल को भेजना नयी बात है. आमतौर पर, हम परीक्षा के दौरान स्कूलों का निरीक्षण करते थे. काउंसिल ने कहा है कि परीक्षार्थियों और शिक्षकों को परीक्षा की पूरी अवधि के दौरान सीसीटीवी निगरानी में रहना चाहिए. रिजल्ट प्रकाशित होने तक सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखना होगा. स्कूलों को परीक्षा हॉल का सीसीटीवी कवरेज होना चाहिए और रिकॉर्डिंग को संरक्षित करने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है