जंजीर में बंधे किशोर का हाल जानने पहुंचे एसडीओ
झाड़-फूंक में पैसों की बर्बादी तो हुई ही, किशोर को भी तकलीफ हुई.
हुगली. चुंचुड़ा की एसडीओ स्मिता सान्याल शुक्ला बुधवार को बंडेल के हेमंत बसु काॅलोनी में बीते कई दिनों से जंजीर में बांधकर रखे गये किशोर का हाल जानने पहुंचे. उनके साथ स्थानीय पार्षद अनिंदिता मंडल और पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच के सदस्य मौजूद थे. मौके पर पहुंची एसडीओ ने कहा कि अब भी कुछ लोगों में अंधविश्वास है. झाड़-फूंक में पैसों की बर्बादी तो हुई ही, किशोर को भी तकलीफ हुई. अगर पहले ही इसे डॉक्टर के पास ले जाया जाता, तो किशोर पूरी तरह ठीक हो गया होता. हालांकि अब वह काफी ठीक हो चुका है. उन्होंने लोगों को झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं पड़ने की नसीहत दी. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ट्यूशन से लौटने के बाद किशोर असामान्य हरकतें करने लगा. वह हाथ-पैर मारन लगता, गालियां देता और सामने किसी को पाकर उससे मारपीट करने लगता. स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर उसके परिजनों ने उसे जंजीर से बांध दिया. झाड़-फूंक कराने के बाद कोई असर नहीं होने पर परिजनों ने उसे डॉक्टर को दिखाया था और वह धीरे-धीरे ठीक होने लगा और फिर परिजनों ने उसकी जंजीर खोल दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है