17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में बढ़ रहा है समुद्र का जल स्तर : डॉ अभिजीत मित्रा

निगम ने लांच किया ‘परिवेश योद्धा’ कोर्स, 34 छात्रों ने कराया नामांकन

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में समुद्र का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में हर साल समुद्र का जल स्तर 3.16 मिली मीटर बढ़ रहा है, जो विश्व के किसी भी देश की तुलना में अधिक है. यह बातें बोस इंस्टीट्यूट को निदेशक प्रो. डॉ अभिजीत मित्रा ने कहीं. वह शुक्रवार को कोलकाता नगर निगम में ‘परिवेश योद्धा’ कोर्स के उद्घाटन समारोह में यह बातें कहीं. इस दौरान डॉ मित्रा ने बताया कि पश्चिम बंगाल या कोलकाता के लिए चक्रवात या बारिश चिंता का विषय नहीं है. चिंता का विषय बढ़ रहा समुद्र का जल स्तर है. उन्होंने बताया कि दुनिया के किसी भी देश में जल स्तर औसत 2.50 मिली मीटर हर साल बढ़ रहा है. लेकिन पश्चिम बंगाल शीर्ष स्थान पर है. इस ओर हम सब को ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने बचाव के लिए पर्यावरण के प्रति सचेत होने और ग्रीन एनर्जी के इस्तेमाल पर जोर दिये जाने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने बताया कि आज कोयला जला कर बिजली उत्पन्न कर रहे हैं. एक किलो कोयला जलने से तीन किलो कार्बन डाइऑक्साइड उत्पन्न होता है. इसलिए अब हमें सोचना पड़ेगा. उधर, कोलकाता नगर निगम में शुक्रवार ‘परिवेश योद्धा’ का उद्घाटन किया गया है. असल में ‘परिवेश योद्धा’ एक कोर्स है. साइंस से 12वीं पास छात्र इस कोर्स को कर सकेंगे. मेयर फिरहाद हकीम की उपस्थिति में निगम द्वारा कराये जाने वाले इस नये कोर्स को लांच किया गया है. इस मौके निगम के पर्यावरण व बस्ती विभाग के मेयर परिषद के सदस्य सपन समद्दार, निगम के पार्क एंड स्क्वायर विभाग के डीजी सह अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे. मौके पर उपस्थित सपन समद्दार ने बताया कि कोलकाता में बोस इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो. डॉ मित्रा के सुझाव पर वायु प्रदूषण में कमी आयी है. वायु प्रदूषण के मामले में अब दुनिया भर में दूसरे ऐसे शहर है, जहां वायु की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन का प्रकोप देश के अन्य राज्यों के साथ कोलकाता पर भी पड़ रहा है. इस वजह से पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हमने ‘परिवेश योद्धा’ नामक कोर्स को लांच किया है. बोस इंस्टीट्यूट सह अन्य परिवेश वैज्ञानिक व विशेषज्ञ की मदद से कोलकाता नगर निगम द्वारा इस कोर्स को कराया जायेगा. फिलहाल पहली बैच के लिए 34 छात्रों ने पंजीकरण कराया है. इनमें से 25 छात्र इस दौरान उपस्थित थे. श्री समद्दार ने बताया कि 12 क्लास के जरिये इस कोर्स को कराया जायेगा. हर क्लास दो घंटे का होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें