कोलकाता. बेंगलुरु में एक कैफे में किये गये विस्फोट के मामले में शुक्रवार को नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने दीघा के एक होटल से दो संदिग्ध आतंकियों अब्दुल मथीन अहमद ताहा उर्फ मथीन उर्फ ताहा (30) के अलावा मुख्य आरोपी मुसाविर शाजीब हुसैन उर्फ शाजेब उर्फ मोहम्मद जुनैद हुसैन (30) को गिरफ्तार किया था. पता चला कि दोनों ही आरोपी गत 13 से 23 मार्च के बीच मध्य कोलकाता के विभिन्न होटलों में आकर ठहरे थे. इस खुलासे के बाद से ही कोलकाता पुलिस भी सतर्क हो गयी. महानगर के विभिन्न इलाकों में लगातार तलाशी अभियान चलाये जा रहे हैं. पुलिस सूत्र बताते हैं कि बेंगलुरु में वारदात को अंजाम देने के बाद उन्हें कोलकाता लाने में किसने मदद की. गिरफ्तार आरोपियों के मददगार की पुलिस तलाश में जुट गयी है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि महानगर में होटल बुक कराने से लेकर गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों की आर्थिक मदद किसने की, इसका भी पता लगाया जा रहा है. महानगर में इनके गिरोह के कोई और सदस्य हैं या नहीं, इसका भी पता लगाया जा रहा है.
Advertisement
गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों के मददगार की तलाश में जुटी पुलिस
- कोलकाता में होटल बुक करने से लेकर आर्थिक मदद किसने की, हो रही तलाश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement