चौथा चरण. आठ सीट के लिए 75 प्रार्थी मैदान में

सर्वाधिक 15 प्रत्याशी बहरमपुर से, कई दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 9:04 PM

कोलकाता.

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस दौर के चुनाव में कुल आठ सीटों पर 75 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. सर्वाधिक बहरमपुर सीट से उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये हैं. बहरमपुर से 15 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी. गौरतलब है कि चौथे चरण में बहरमपुर, बर्दवान-दुर्गापुर व आसनसोल काफी चर्चित सीट मानी जा रही है. इनमें सबसे चर्चित सीट बहरमपुर है. यहां कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी सांसद हैं. अब इस सीट पर उनकी लड़ाई तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार व पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान से है. वहीं, बर्दवान-दुर्गापुर सीट पर कीर्ति आजाद और दिलीप घोष के बीच मुकाबला है. इस सीट के लिए कुल आठ नामांकन दाखिल किये गये हैं. इसके साथ ही आसनसोल लोकसभा सीट के लिए सात नामिनेशन चुनाव आयोग को मिले हैं. इस सीट पर तृणमूल के उम्मीदवार और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और भाजपा के एसएस अहलुवालिया हेवीवेट उम्मीदवार माने जा रहे हैं. उक्त आठ सीटों के लिए 13 मई को मतदान होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version