23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : झाड़ग्राम में द्वितीय विश्व युद्ध के समय का ऐसा क्या मिला कि दहशत में आ गये लोग

West Bengal : सीएम ने कहा कि राज्य सरकार की मशीनरी ने भारतीय वायु सेना के साथ मिलकर बम को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया. इस दौरान आसपास के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की गयी.

West Bengal : पश्चिम बंगाल में द्वितीय विश्व युद्ध के समय का बम (Bomb) मिला. जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बताया कि झाड़ग्राम जिले में एक खुले मैदान में द्वितीय विश्व युद्ध के समय का एक बम मिला, जो कि फटा नहीं था और उसे सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया. उन्होंने बम निष्क्रिय करने वाले लोगों को धन्यवाद दिया है.

द्वितीय विश्व युद्ध के समय का मिला जिंदा बम


इस दिन सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अभियान की एक तस्वीर साझा करते हुए सीएम ने कहा कि राज्य सरकार की मशीनरी ने भारतीय वायु सेना के साथ मिलकर बम को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया. इस दौरान आसपास के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की गयी. उन्होंने कहा, ‘गुरुवार को हमें झाड़ग्राम के भूलनपुर गांव में एक खुले मैदान में द्वितीय विश्व युद्ध के समय का एक बम मिलने की सूचना मिली थी, जो फटा नहीं था.

पुलिस और वायुसेना सहित राज्य सरकार ने तुरंत की कार्रवाई

पुलिस और वायुसेना सहित राज्य सरकार ने तुरंत कार्रवाई की. अभियान शुरू करने से पहले आसपास के इलाकों के निवासियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. इसके बाद बम को सुरक्षित और सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया. मैं इस काम में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद देती हूं.’

West Bengal Assembly : राज्यपाल बोस ने चोपड़ा की घटना पर ममता बनर्जी से मांगी रिपोर्ट, भाजपा का विधानसभा परिसर में धरना जारी

1990 के दशक में भी झाड़ग्राम में मिले थे बम

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह पहली बार नहीं है कि इस क्षेत्र में द्वितीय विश्व युद्ध युग के बम पाए गए हैं. 1990 के दशक में भी बम पाए गए थे. झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लवपुर सामुदायिक ब्लॉक में स्थित भूलानपुर गांव सुवर्णरेखा नदी के किनारे स्थित है.

संदेशखाली की आंदोलनकारी रेखा पात्रा बशीरहाट से हारीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें