पंचायत ऑफिस में सचिव की पिटाई
पीड़ित सचिव का नाम विक्टर मिश्रा है.
सुंदरबन. दक्षिण 24 परगना जिले के कुलपी ब्लॉक के चंडीपुर ग्राम पंचायत इलाके में पंचायत ऑफिस में ही सचिव की पिटाई करने का आरोप है. आरोप तृणमूल समर्थकों पर है. सूत्रों के अनुसार, पीड़ित सचिव का नाम विक्टर मिश्रा है. वह मालदा के इंग्लिशबाजार के निवासी हैं. कुलपी में किराये के मकान में रहते हैं. गत 20 जुलाई को चंडीपुर ग्राम पंचायत के ऑफिस में ही उनकी पिटाई की गयी. आरोप है कि कई विकास कार्यों में अनियमितता को देख उन्होंने उन फाइलों की जांच कर उन्हें पास नहीं किया था. उन पर साइन नहीं किये. इसके बाद ही कुछ कार्य रुक जाने के कारण उन्हें पंचायत प्रधान के ऑफिस में बुलाया गया. आरोप है कि वहां प्रवेश करते ही उपप्रधान समेत कई लोगों ने मिलकर उनकी पिटाई की. आरोप है कि सचिव को जान से मारने की धमकी भी दी गयी. पिटाई का सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही मामले ने तूल पकड़ लिया. घटना को लेकर कुलपी के बीडीओ सौरभ गुप्ता को सचिव ने शिकायत की. इधर, बीडीओ ने कहा है कि मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गयी है. निर्देशानुसार कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है