अधीर को देख तृणमूल कार्यकर्ताओं ने लगाये गो बैक के नारे

उनका विरोध करते हुए प्रचार कार्य को प्रभावित करने का प्रयास किया

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 10:41 PM

कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और बहरमपुर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को आरोप लगाया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के दौरान तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध करते हुए प्रचार कार्य को प्रभावित करने का प्रयास किया. वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि आम लोगों ने उनका विरोध किया, क्योंकि वह केवल चुनाव से पहले ही अपना चेहरा दिखाते हैं. चुनाव जीतने के बाद वह क्षेत्र के लोगों को भूल जाते हैं, जिससे लोगों में नाराजगी है.

उधर, अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि मुर्शिदाबाद जिले के नौवदा इलाके में प्रचार के दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उनकी कार घेर ली और ‘गो बैक’ के नारे लगाये. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी पलटवार करते हुए नारेबाजी की, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति नियंत्रण में आयी. अधीर ने कहा : तृणमूल इस क्षेत्र में असुरक्षित महसूस कर रही है, जहां से मैं पांच बार जीत चुका हूं. इसलिए, तृणमूल ने मेरे प्रचार अभियान को बाधित करने के लिए शरारती तत्वों को उकसाया, लेकिन वे सफल नहीं होंगे. स्थानीय लोगों ने इसके खिलाफ आवाज उठायी. आम मतदाताओं को पता है कि ये कौन लोग हैं और क्यों इस तरह की हरकत कर चुनाव के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता ने कहा : तृणमूल कांग्रेस मेरी चुनावी सभाओं को रोकने की कोशिश कर रही है. लेकिन वे कभी सफल नहीं होंगे. मैं तृणमूल कार्यकर्ताओं की धमकियों से डरने वाला नहीं हूं.

उल्लेखनीय है कि अधीर रंजन चौधरी को पहले भी अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के दौरान इसी तरह के विरोध का सामना करना पड़ा था. वहीं, तृणमूल कांग्रेस नेता हबीब मास्टर ने अधीर चौधरी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा : निर्वाचन क्षेत्र के लोगों ने उन्हें पिछले पांच वर्षों में नहीं देखा. अब, वह वोट मांगने आ रहे हैं, इसलिए जहां भी वह प्रचार के लिए जा रहे हैं, वहां परेशानी पैदा हो रही है. लोग उन्हें देखते ही अपनी नाराजगी का इजहार कर रहे हैं. सत्तारूढ़ तृणमूल ने बहरमपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के कद्दावर नेता चौधरी के खिलाफ पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को मैदान में उतारा है, जहां 13 मई को चौथे चरण में मतदान होगा.

Next Article

Exit mobile version