गांव में हाथी को देख घर छोड़ कर भाग खड़े हुए ग्रामीण
श्चिम मेदिनीपुर के कलाइकुंडा के कुसुमबांधी गांव में एक हाथी के घुस जाने से ग्रामीण घर छोड़ कर भाग खड़े हुए.
खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर के कलाइकुंडा के कुसुमबांधी गांव में एक हाथी के घुस जाने से ग्रामीण घर छोड़ कर भाग खड़े हुए. जानकारी मिलने के बाद वनकर्मी और हुल्ला पार्टी के सदस्य गांव में पहुंचे और हाथी को जंगल में खदेड़ा. इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांंस ली और फिर अपने घर वापस लौटे.
गौरतलब है कि कुसुमबांधी गांव जंगल से सटा हुआ है. भोजन की तलाश में एक हाथी जंगल से सटे खेत में पहुंचा और फिर गांव में घुस गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गयी और वे भाग खड़े हुए. ग्रामीणों का कहना है कि पहले हाथी गांव में रात के अंधेरे में प्रवेश करते थे ,अब दिनदहाड़े गांव में प्रवेश करने लगे.जिससे हमलोग दहशत में आ गये.वन विभाग का कहना है कि जंगल में मौजूद हाथी को जल्द ही इलाके से खदेड़ा जायेगा.