डीजीएमएस की आपातकालीन प्रतिक्रिया और निकासी योजना की समीक्षा पर सेमिनार
इसीएल के सातग्राम- श्रीपुर एरिया के कॉन्फ्रेंस हॉल में बुधवार को डीजीएमएस की और से आपातकालीन प्रतिक्रिया और निकासी योजना की समीक्षा पर एक सेमिनार आयोजित किया गया.
जामुड़िया.
इसीएल के सातग्राम- श्रीपुर एरिया के कॉन्फ्रेंस हॉल में बुधवार को डीजीएमएस की और से आपातकालीन प्रतिक्रिया और निकासी योजना की समीक्षा पर एक सेमिनार आयोजित किया गया. सेमिनार में डीजीएमएस रीजन-1 सीतारामपुर डीएमएस के इरफान अंसारी, डीडीएमएस के एम यादव, डीडीएमएस के बी राजा मोगीली, सातग्राम श्रीपुर एरिया के महाप्रबंधक उपेंद्र सिंह, अपर महाप्रबंधक राहुल सरकार, आइएसओ इसीएल ए ठाकुर सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे. इस दिन पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से आपातकालीन प्रतिक्रिया और निकासी योजना की समीक्षा पर विस्तृत रूप में चर्चा की गयी. इस मौके पर इरफान अंसारी ने कहा कि खदान में कभी भी कोई भी कोई भी दुर्घटना हो जाये और अगर पहले से तैयारी ना हो तो स्थिति गंभीर होस कती है. किसी भी दुर्घटना के पहला एक घंटा बहुत निर्णायक होता है. डीडीएमएस सर्कुलर एवं गाइडलाइंस व खदानों की तैयारी के संबंध में सभी से जानकारी ली गयी. मुख्य तौर पर दो बिंदुओं पर खास चर्चा हुई जिनमें आपातकालीन स्थिति में क्या तैयारी होना चाहिए एवं अगर कोई खदान के अंदर फंस जाये तो उसे निकालने के लिए क्या व्यवस्था होनी चाहिए. इन सभी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए खदान से संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है